CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2023 रिवाइज्ड डेट जारी, 21391 पदों के लिए 7 अगस्त से परीक्षा, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

Published : Jul 13, 2024, 12:29 PM ISTUpdated : Jul 13, 2024, 12:30 PM IST
CSBC Bihar Police Constable Exam 2023 revised dates

सार

CSBC Bihar Police Constable Exam 2023 revised dates out: सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की रिवाइज्ड डेट जारी कर दी गई हैं। परीक्षा 7 अगस्त से शुरू होगी।

CSBC Bihar Police Constable Exam 2023 revised dates out: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ओर से सीएसबीसी बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। वैसे कैंडिडेट जो परीक्षा में शामिल होंगे, सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा की तारीख समेत जरूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।

सीएसबीसी बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 डेट

जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार सीएसबीसी बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 होगा। एक शिफ्ट में परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी, रिपोर्टिंग टाइम 9.30 बजे तक है। 21391 पदों के लिए परीक्षा राज्य भर के 38 जिलों में आयोजित होगी।

क्यों रद्द हुई थी CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 का आयोजन 1, 7 और 15 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित था। परीक्षा शुरू भी हुई लेकिन एग्जाम सेंटर में अनियमिता और नकल के मामले सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। सीबीएसई की ओर से कहा गया था कि 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित दोनों शिफ्ट में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी नकल करते हुए पाए गए थे, मामला सामने आने के बाद 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई थी। मामले में बिहार के विभिन्न जिलों से कम से कम 100 धोखेबाजों और सॉल्वर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अब परीक्षा की नई डेट भी जारी कर दी गई है।

सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 नोटिस कैसे चेक करें?

  • कैंडिडेट सबसे पहले सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  • अब बिहार पुलिस टैब पर जाएं।
  • यहां रिवाइज्ड एग्जाम डेट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • अब पीडीएफ डाउनलोड करें और इसमें एग्जाम की नई डेट चेक करें।

CSBC Bihar Police Constable Exam 2023 revised dates official notification here

ये भी पढ़ें

CUET UG result 2024 delayed: एकेडमिक प्रोसेस शुरू नहीं कर पा रहे यूनिवर्सिटीज, छात्रों पर सीधा असर

NEET UG काउंसलिंग 2024 Date कब, mcc.nic.in नियम में क्या है बदलाव

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई