GATE 2025 exam dates: गेट एग्जाम शेड्यूल जारी, अगले महीने अगस्त से शुरू होगा आवेदन, 1 फरवरी से परीक्षा

Published : Jul 12, 2024, 08:16 PM IST
GATE 2025 exam dates IIT Roorkee

सार

GATE 2025 exam dates:आईआईटी रूड़की ने GATE 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस अगस्त 2024 से शुरू होने की संभावना है। डिटेल नीचे चेक करें।

GATE 2025 exam dates: आईआईटी रूड़की ने गेट एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिये हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार GATE 2025 (Graduate Aptitude Test in Engineering) का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। जारी डिटेल के अनुसार आवेदन प्रक्रिया अगले महीने यानी अगस्त से शुरू हो जायेगी। गेट 2025 परीक्षा CBT मोड में केवल अंग्रेजी माध्यम में होगा। कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे। गेट मार्क्स के क्या फायदे हैं और यह कब तक वैध होता है डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

7 आईआईटी और ये संस्थान मिल कर आयोजित करते हैं परीक्षा

यह परीक्षा नेशनल कॉर्डिनेशन बोर्ड (एनसीबी) - गेट, उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय (एमओई), भारत सरकार, आईआईएससी और 7 आईआईटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है, जिसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रूड़की शामिल हैं।

तीन साल तक वैध होते हैं गेट मार्क्स

GATE नेशनल लेवल एग्जाम है, जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज में विभिन्न ग्रेजुएट लेवल सब्जेक्ट्स में कैंडिडेट के कम्प्रीहेंसिव अंडरस्टैंडिंग का एनालिसिस करती है। कैंडिडेट को दो-पेपर कॉम्बिनेशन में से एक या दो टेस्ट पेपर देने का ऑप्शन मिलता है।बता दें कि कैंडिडेट के GATE में प्राप्त मार्क्स रिजल्ट घोषणा की तारीख से तीन साल की अवधि तक के लिए वैध होते हैं।

गेट मार्क्स के फायदे

योग्य कैंडिडेट को वित्तीय सहायता के साथ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज में मास्टर प्रोग्राम और डॉक्टरेट प्रोग्राम एडमिशन का अवसर मिलता है। GATE में प्राप्त मार्क्स को कुछ कॉलेजों और संस्थानों द्वारा MoE स्कॉलरशिप के बिना पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए भी वैध माना जाता है। डिटेल जानकारी के लिए कैंडिडेट GATE 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

मुश्किल में IAS पूजा खेडकर, क्या हैं UPSC में OBC आरक्षण के नियम

गेम्स छोड़ा न दोस्ती-यारी, इस स्ट्रेटजी से CA टॉपर बने शिवम मिश्रा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC IAS Interview 2025: दिव्या तंवर का इंटरव्यू स्टाइल, कैसे दें परफेक्ट इंट्रोडक्शन Video देखें
KVS vs Navodaya: बच्चों की पढ़ाई के लिए कौन सा स्कूल बेस्ट?