Hindi

गेम्स छोड़ा न दोस्ती-यारी, इस स्ट्रेटजी से CA टॉपर बने शिवम मिश्रा

Hindi

शिवम मिश्रा सीए टॉपर

शिवम मिश्रा सीए फाइनल मई 2024 परीक्षा के टॉपर हैं। उन्होंने 600 में से 500 मार्क्स (83.33%) हासिल किए हैं। शिवम नई दिल्ली के रहने वाले हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीए फाइनल परीक्षा दोनों ग्रुप - I और II उत्तीर्ण

शिवम ने सीए फाइनल परीक्षा दोनों ग्रुप - I और II उत्तीर्ण की। 2019 में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा में उन्हें AIR 50 और 2020 में इंटरमीडिएट लेवल परीक्षा में AIR 20 मिला था।

Image credits: social media
Hindi

ICAI प्रेसिडेंट ने फोन कर दी बधाई

शिवम के अनुसार उन्हें सीए टॉपर बनने की सूचना खुद ICAI प्रेसिडेंट ने दी। शुरू में उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर जब रिजल्ट चेक किया और फोन आने लगे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Image credits: social media
Hindi

सीए टॉपर बनने का नहीं सोचा

शिवम के अनुसार उन्हें टॉप 10 में आने की उम्मीद तो पहले से थी लेकिन सीए टॉपर बनेंगे ऐसा नहीं सोचा था। उन्होंने पढ़ाई की जबरदस्त स्ट्रेटजी बनाई जिसमें एंटरटेनमेंट को भी शामिल किया।

Image credits: social media
Hindi

शिवम के पिता एक ज्योतिषी, मां हाउसवाइफ

शिवम के पिता एक ज्योतिषी हैं जबकि मां हाउसवाइफ हैं। अपने परिवार से सीए करने वाले शिवम मिश्रा पहले व्यक्ति हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई, मॉक टेस्ट दिये

सीए फाइनल की तैयारी के लिए शिवम ने हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई की। मॉक टेस्ट दिये और पिछले पेपरों के क्वेश्चन की प्रैक्टिस की। उन्होंने एक ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम में भी एडमिशन लिया।

Image credits: Getty
Hindi

एग्जाम के दौरान भी खेले ऑनलाइन गेम्स

शिवम ने एग्जाम के दौरान भी पढ़ाई के साथ ही कुछ देर ऑनलाइन गेम्स भी खेले, दोस्तों से बातचीत जारी रखी। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा की उनकी पढ़ाई पर किसी तरह का निगेटिव असर न पड़े। 

Image credits: Getty
Hindi

दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री

शिवम ने साल 2019 में केंद्रीय विद्यालय से 94.6% के साथ 12वीं कक्षा पास की। 22 साल के CA फाइनल टॉपर ने 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम किया।इसी दौरान CA की तैयारी शुरू कर दी।

Image credits: Getty
Hindi

यूपीएसीसी सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं शिवम

शिवम की आर्टिकलशिप अक्टूबर में खत्म होगी, उसके बाद वह कुछ साल जॉब करना चाहते हैं। फिर उनकी इच्छा एमबीए या यूपीएसीसी सिविल सर्विसेज के जरिए आगे बढ़ने की है।

Image Credits: Getty