शिवम मिश्रा सीए फाइनल मई 2024 परीक्षा के टॉपर हैं। उन्होंने 600 में से 500 मार्क्स (83.33%) हासिल किए हैं। शिवम नई दिल्ली के रहने वाले हैं।
शिवम ने सीए फाइनल परीक्षा दोनों ग्रुप - I और II उत्तीर्ण की। 2019 में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा में उन्हें AIR 50 और 2020 में इंटरमीडिएट लेवल परीक्षा में AIR 20 मिला था।
शिवम के अनुसार उन्हें सीए टॉपर बनने की सूचना खुद ICAI प्रेसिडेंट ने दी। शुरू में उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर जब रिजल्ट चेक किया और फोन आने लगे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
शिवम के अनुसार उन्हें टॉप 10 में आने की उम्मीद तो पहले से थी लेकिन सीए टॉपर बनेंगे ऐसा नहीं सोचा था। उन्होंने पढ़ाई की जबरदस्त स्ट्रेटजी बनाई जिसमें एंटरटेनमेंट को भी शामिल किया।
शिवम के पिता एक ज्योतिषी हैं जबकि मां हाउसवाइफ हैं। अपने परिवार से सीए करने वाले शिवम मिश्रा पहले व्यक्ति हैं।
सीए फाइनल की तैयारी के लिए शिवम ने हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई की। मॉक टेस्ट दिये और पिछले पेपरों के क्वेश्चन की प्रैक्टिस की। उन्होंने एक ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम में भी एडमिशन लिया।
शिवम ने एग्जाम के दौरान भी पढ़ाई के साथ ही कुछ देर ऑनलाइन गेम्स भी खेले, दोस्तों से बातचीत जारी रखी। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा की उनकी पढ़ाई पर किसी तरह का निगेटिव असर न पड़े।
शिवम ने साल 2019 में केंद्रीय विद्यालय से 94.6% के साथ 12वीं कक्षा पास की। 22 साल के CA फाइनल टॉपर ने 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम किया।इसी दौरान CA की तैयारी शुरू कर दी।
शिवम की आर्टिकलशिप अक्टूबर में खत्म होगी, उसके बाद वह कुछ साल जॉब करना चाहते हैं। फिर उनकी इच्छा एमबीए या यूपीएसीसी सिविल सर्विसेज के जरिए आगे बढ़ने की है।