सीबीआई अभी तक हजारीबाग के एक परीक्षा केंद्र वाले स्कूल के प्रिसिंपल और वाइस-प्रिंसिपल सहित एक दर्जन से अधिक आरोपियों-संदिग्धों को अरेस्ट कर चुकी है।
NEET Paper Leak: सीबीआई ने नीट पेपर लीक के कथित मास्टर माइंड राकेश रंजन उर्फ रॉकी को अरेस्ट कर लिया है। रॉकी को कोर्ट ने दस दिनों का रिमांड भी जांच एजेंसी को दे दिया है। रॉकी को अरेस्ट करने के पहले सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल और बिहार की राजधानियों के चार ठिकानों पर रेड भी किया। सीबीआई अभी तक हजारीबाग के एक परीक्षा केंद्र वाले स्कूल के प्रिसिंपल और वाइस-प्रिंसिपल सहित एक दर्जन से अधिक आरोपियों-संदिग्धों को अरेस्ट कर चुकी है।
कौन है रॉकी जिसे बताया जा रहा नीट पेपर लीक का मास्टर माइंड?
राकेश रंजन उर्फ रॉकी को सीबीआई ने नीट पेपर लीक के मास्टर माइंड के रूप में सामने लाया है। रॉकी, रांची में एक होटल चलाता है। कथित तौर पर वह पेपर लीक गिरोह चलाने वाले संजीव मुखिया का भांजा है। आरोप है कि पेपर लीक कराने के बाद रॉकी ने ही साल्वर्स का जुगाड़ किया था। उसने रांच और पटना से एमबीबीएस स्टूडेंट्स को पेपर साल्व करने के लिए इस्तेमाल किया था। रॉकी की गिरफ्तारी उसके खास सहयोगी अमन सिंह की गिरफ्तारी के बार हुई है।
कैसे आया हजारीबाग का ओएसिस स्कूल शक के दायरे में?
दरअसल, नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई के अलावा विभिन्न राज्यों में एफआईआर दर्ज है। एक दर्जन के करीब आरोपी इसमें अरेस्ट किए जा चुके हैं। सीबीआई का मानना है कि नीट पेपर लीक की शुरुआत बिहार के हजारीबाग से हुई है। यहां हजारीबाग में ओएसिस स्कूल पर शक की सुई घूम रही है। 5 मई को होने वाली परीक्षा के लिए पेपर के नौ सेट दो दिन पहले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सुरक्षित रखने के लिए पहुंच गए थे। वहां से दो सेट हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में भेजे गए। यह स्कूल परीक्षा का केंद्र था। अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कूल पहुंचने तक उन पर लगी सील टूट चुकी थी। आरोप है कि जब प्रश्नपत्रों की सील खोली गई तब रॉकी वहां मौजूद था। उसने प्रश्नों की फोटोज ली और 'सॉल्वर गैंग' को भेज दिया। इसके बाद सॉल्वर्स ने उसे हल किया। इसके बाद इन्हें लाखों की कीमत पर परीक्षार्थियों को बेचा गया। सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें: