Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर लेवल पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है। मैनेजर समेत अन्य पदों भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2024 है। डिटेल नीचे चेक करें।
Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बड़ी संख्या में ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट Bankofmaharashtra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक में 196 ऑफिसर्स पोस्ट पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जायेगी।
Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2024: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 196 ऑफिसर लेवल पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी के तहत एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा अलग-अलग है। इस वैकेंसी के जरिए इंटीग्रेटेड रिस्क मैनेजमेंट, फोरेक्स एंड ट्रेजरी, आईटी, डिजिटल बैंकिंग, CISO, CDO और अन्य डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी। जिसमें डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर समेत अन्य पोस्ट हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार ग्रेजुएशन, मास्टर्स, पीजी, बीटेक, बीई आदि डिग्री होनी चाहिए। पोस्ट वाइज डिटेल एजुकेशनल क्वालिफिकेशन व अन्य डिटेल के लिए कैंडिडेट नीचे दिये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Bank Of Maharashtra Recruitment 2024 Official Notification Here
Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों को चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार की योग्यता, एक्सपीरिएंस व अन्य डिटेल के अनुसार पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगा। पर्सनल इंटरव्यू 100 मार्क्स के होंगे जिसमें कैंडिडेट को न्यूनतम 50 मार्क्स जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट के लिए 45 मार्क्स हासिल करने जरूरी हैं।
Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2024: एप्लीकेशन फीस
Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2024: आवेदन कहां भेजें, एड्रेस
कैंडिडेट अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन जमा करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म जारी ऑफिशियल नोटिस की पीडीएफ में मिलेगा। इसे डाउनलोड करें। दिये गये फॉर्मेंट में भरें। फीस पेमेंड डिमांड ड्राफ और जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करें और नीचे दिये गये पते पर भेज दें।
एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता है- महाप्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एच.आर.एम विभाग, प्रधान कार्यालय, "लोकमंगल", 1501, शिवाजीनगर, पुणे 411005 इस वैकेंसी से संबंधित अन्य जरूरी डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
कौन है IAS पूजा खेडकर, VIP डिमांड, लाल-नीली बत्ती बवाल के बाद ट्रांसफर
NEET क्वेश्चन पेपर से छेड़छाड़ का वीडियो फर्जी, NTA ने SC को दिये सबूत