NEET Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले नीट यूजी को लेकर सामने आये 2 बड़े अपडेट

Published : Jul 11, 2024, 11:37 AM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 11:50 AM IST
NEET UG 2024 SC hearing

सार

NEET Supreme Court Hearing: नीट यूजी परीक्षा 2024 अनियमितता मामले पर आज, 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का फाइनल फैसला आने वाला है। सुनवाई शुरू हो गई है लेकिन मामले में कोर्ट के फैसले से पहले दो बड़े अपडेट सामने आये हैं।

NEET Supreme Court Hearing: नीट यूजी रद्द करने की मांग समेत कई याचिकाओं पर आज, 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। आज कोर्ट का फाइनल फैसला आने की उम्मीद है कि नीट यूजी परीक्षा कैंसिल कर दोबारा परीक्षा आयोजित की जायेगी या फिर नीट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। कोर्ट के फैसले पर नीट यूजी परीक्षा 2024 में शामिल करीब 24 लाख कैंडिडेट का भविष्य टिका है। सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में जस्टिस JB Pardiwala और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है। वहीं कोर्ट के फैसले से पहले नीट यूजी को लेकर दो बड़े अपडेट सामने आये हैं। एक जिसमें केंद्र ने बड़े लेवल पर नीट क्वेश्चन पेपर लीक से इंकार किया है और दूसरा जिसमें एनटीए ने कहा है कि सोशल मीडिया एप टेलिग्राम पर वायरल नीट क्वेश्चन पेपर का वायरल वीडियो फर्जी है। इस मामले में एनटीए की ओर से कोर्ट में सबूत भी पेश किये गये हैं।

चीफ जस्टिस सीजेआई ने कहा था नीट परीक्षा दोबारा कराने का आदेश अंतिम विकल्प होगा

इससे पहले 8 जुलाई को हुई सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में CJI कहा था कि यह प्रतिकूल मुकदमा नहीं है, क्योंकि कोर्ट भी निर्णय लेकिन उसका असर छात्रों की जिंदगी पर पड़ेगा। उन्होंने 11 जुलाई की सुनवाई से पहले याचिकाकर्ताओं के वकीलों से जवाब मांगा था कि परीक्षा क्यों रद्द होनी चाहिए। वहीं केंद्र से तारीखों की पूरी लिस्ट मांगी थी। चीफ जस्टिस सीजेआई ने यह भी बताया था कि यदि मामले में परीक्षा की पवित्रता खत्म होने के सबूत मिलते हैं तब, दोषी और निर्दोष छात्रों को अलग करना संभव नहीं है तब नीट परीक्षा दोबारा कराने का आदेश देना होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि पेपर लीक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हुआ है, तो यह जंगल में आग की तरह फैल सकता है और बड़े पैमाने पर लीक हो सकता है। ऐसे में भी नीट परीक्षा दोबारा कराने का आदेश देना होगा। लेकिन नीट परीक्षा दोबारा कराने का आदेश अंतिम विकल्प होगा।

केंद्र और एनटीए ने कोर्ट को दिये सबूत

वहीं 10 जुलाई को केंद्र और एनटीए की ओर से कोर्ट में दायर हलफनामे में कई बाते समाने आई हैं। केंद्र ने कहा कि नीट रिजल्ट की समीक्षा IIT मद्रास की टीम ने की और मार्क्स का अनुचित वितरण नहीं पाया गया। साथ ही पेपर लीक की घटना बहुत छोटे लेवल पर हुई। इससे पूरी परीक्षा की अखंडता भंग नहीं हुई है। एनटीए ने कहा कि क्वेश्चन पेपर लीक का वायरल वीडियो फर्जी था। वीडियो को एडिट किया गया और उसके टाइम से छेड़छाड़ की गई है।

ये भी पढ़ें

NEET क्वेश्चन पेपर से छेड़छाड़ का वीडियो फर्जी, NTA ने SC को दिये सबूत

NEET UG कैंसिल होगी या नहीं, SC में फैसला आज, ये हैं टॉप पैरामीटर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?