NEET UG 2024 supreme court hearing: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई टली, अब 18 जुलाई को फैसला

NEET UG 2024 supreme court hearing: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में की अहम सुनवाई टल गई है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच नीट परीक्षा में अनियमितता और दोबारा एग्जाम वाली याचिकाओं पर सुनवाई अब 18 जुलाई को करेगी।

NEET UG 2024 supreme court hearing: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज गुरुवार, 11 जुलाई को अहम सुनवाई टल गई है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच नीट परीक्षा में अनियमितता और री-एग्जाम की याचिकाओं पर सुनवाई अब 18 जुलाई को करेगी। इससे पहले मामले में केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ ही मामले की जांच कर रही CBI ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सीबीआई ने कहा है कि नीट पेपर लीक केवल कुछ एग्जाम सेंटर्स तक ही सीमित है, यह सोशल मीडिया पर लीक नहीं हुआ। वहीं केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि नीट परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिज हलफनामे में कहा है कि सिर् आशंकाओं को लेकर लाखों नीट छात्रों पर दोबारा परीक्षा का बोझ डालना गलत होगा।

आईआईटी मद्रास ने किया नीट रिजल्ट डेटा एनालिसिस

Latest Videos

10 जुलाई को केंद्र की ओर से दायर हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आईआईटी मद्रास ने पूरे रिजल्ट का डेटा एनालिसिस किया जिसमें सामने आया कि इस साल नीट मार्क्स में ओवरऑल बढ़ोतरी हुई है। खास कर 550 से 720 के बीच। मार्क्स बढ़ने के कारणों में सिलेबस का 25% कम होना भी बताया गया है। बढ़िया स्कोर करने वाले कैंडिडेट विभिन्न शहरों और परीक्षा केंद्रों से हैं। इसलिए मार्क्स देने में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई और न ही बड़े लेवल पर कोई धांधली हुई।

एनटीए ने बताया नीट पेपर लीक वीडियो फर्जी

एनटीए ने कोर्ट में टेलीग्राम पर वायरल नीट पेपर लीक वीडियो को फर्जी बताया है। NTA का कहना है कि उस वीडियो को एडिट करके उसके टाइमस्टैम्प से छेड़छाड़ की गई थी। एनटीए ने इस बात के सबूत भी पेश किये हैं। सीबीआई ने भी मामले में अपने रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दिये हैं।

बता दें कि आज, 11 जुलाई को नीट केस आइटम् नंबर 43 में लिस्टेड थी। सुनवाई दोपहर लंच के बाद शुरू हुई लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पहले 12 जुलाई और उसके बाद 18 जुलाई के लिए टाल दी गई।

ये भी पढ़ें

NEET क्वेश्चन पेपर से छेड़छाड़ का वीडियो फर्जी, NTA ने SC को दिये सबूत

कौन है IAS पूजा खेडकर, VIP डिमांड, लाल-नीली बत्ती बवाल के बाद ट्रांसफर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?