हाथ में पिस्तौल लहराती IAS पूजा खेडकर की मां का Video Viral, किसानों को दी धमकी, देखें

विवादों में फंसी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह किसानों पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उनके हाथों में पिस्तौल भी है जिसे वह बार-बार लहरा रही हैं।

Anita Tanvi | Published : Jul 12, 2024 10:07 AM IST / Updated: Jul 12 2024, 04:10 PM IST

Manorama Khedkar viral video: आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की मां से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ गया है। एक वीडियो में कथित तौर पर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर महाराष्ट्र के पुणे की मुलशी तहसील में किसानों को पिस्तौल लेकर धमकाती नजर आ रही हैं। वह लोगों पर जोर-जोर से चिल्ला रही हैं। उनके पीछे बाउंसर भी खड़े हैं और उनकी गाड़ी भी साफ नजर आ रही है। वायरल वीडियो में वह किसानों को डराकर जमीन बेचने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही हैं। मुलशी क्षेत्र की यह घटना कुछ महीने पहले हुई थी। लेकिन अब पूजा खेडकर का मामला सुर्खियों में आने के बाद साल 2023 का यह पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

 

Latest Videos

 

खेडकर परिवार पर सत्ता के दुरुपयोग को लेकर गंभीर सवाल 

इस वीडियो ने आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के विवादों को और बढ़ा दिया है। पूजा खेडकर के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों पर भी सत्ता और प्रभाव के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लग रहे हैं। बता दें कि पुजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर भी ऑफिसर पोस्ट पर रह चुके हैं। नौकरी के दौरान उन्होंने खूब पैसे भी कमाये और जमीनें भी खरीदी। रिपोर्ट के अनुसार खेडकर परिवार ने पुणे जिले के मुल्शी तहसील में 25 एकड़ की जमीन खरीदी थी। इस दौरान उन्होंने अन्य किसानों को भी धमका कर उनकी जमीन पर भी कब्जा जमाने की कोशिश की थी। मामले में किसानों की ओर से शिकायत दर्ज कराने की भी कोशिश की गई लेकिन दबाव के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ था।

विवादों में फंसती जा रही महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवादों में पूरी तरह से फंसती नजर आ रही हैं। उनपर ट्रेनी आईएएस रहते हुए सत्ता के दुरुपयोग का मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद उनका ट्रांसफर भी किया गया। इतना ही नहीं यूपीएससी को सौंपे हलफनामे में खुद को मानसिक बीमार और आंखों से कम दिखाई देने का दावा वाला उनका दिव्यांगता सर्टिफिकेट, उनका मेडिकल जांच न होना और उनके पास 40 करोड़ों की प्रॉपर्टी होने के बाद भी ओबीसी स्टेटस के तहत दी गई रियायत ने उनके सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

ये भी पढ़ें

हर सर्टिफिकेट पर सवाल फिर कैसे UPSC में हो गया पूजा खेडकर का सेलेक्शन

कौन है IAS पूजा खेडकर, VIP डिमांड, लाल-नीली बत्ती बवाल के बाद ट्रांसफर

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts