CSBC Bihar Prohibition Constable PET Date: बिहार प्रोहिबिशन कांस्टेबल पीईटी 31 अगस्त से, इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

Published : Aug 29, 2023, 03:03 PM ISTUpdated : Sep 05, 2023, 02:12 PM IST
 CSBC Bihar Prohibition Constable PET new date announced

सार

CSBC Bihar Prohibition Constable PET की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी एक नोटिस के अनुसार, अब यह परीक्षा 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर, 2023 को आयोजित होगी।

करियर डेस्क. CSBC Bihar Prohibition Constable PET Date: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) बिहार ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है। ऑफिशियन वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर एक नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा अब 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले CSBC Bihar Prohibition Constable PET  22, 23 और 24 अगस्त को निर्धारित थी लेकिन राज्य में भारी बारिश को देखते हुए इसे स्थगित करना पड़ा था। और अब यह परीक्षा 31 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होगी।

पुराना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं कैंडिडेट्स

बता दें कि  बिहार प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए कोई अलग से नया एडमिट कार्ड नहीं जारी होगा। यही वजह है कि बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपने एडमिट कार्ड सुरक्षित रखने को कहा है. इन संशोधित तिथियों पर, उम्मीदवारों को पुराने एडमिट कार्ड का उपयोग करना होगा और पीईटी राउंड में शामिल होना होगा।

किसी भी तरह की समस्या होने पर इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें

CSBC बिहार ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शमिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए सीएसबीसी ने कहा है कि परीक्षा की अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी और किसी भी स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन 6122233711 पर संपर्क कर सकते हैं। सीएसबीसी बिहार निषेध कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के परिणाम जुलाई में घोषित किए गए थे और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार पीईटी दौर के लिए पात्र हैं।

CSBC Bihar Prohibition Constable PET: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में शराबबंदी कांस्टेबलों की 689 रिक्तियों पर योग्य और चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

UPSC सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम 2023 का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

GATE 2024 Registration Date: गेट रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त से, कैसे करें आवेदन ? जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फीस डिटेल चेक करें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे