CSIR UGC NET December 2025 के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, इंपोर्टेंट डेट, फीस, पात्रता और परीक्षा से संबंधित जरूरी डिटेल्स। इस परीक्षा को पास करने के फायदे क्या हैं।
CSIR NET Application Fee 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET December 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जो उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए योग्य बनना चाहते हैं, वे अब सीधे ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति, PhD में एडमिशन और JRF अवार्ड के लिए उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करना है।
CSIR UGC NET 2025 इंपोर्टेंट डेट्स
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 24 अक्टूबर 2025, रात 11:50 बजे तक
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2025, रात 11:50 बजे तक
एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो: 27 से 29 अक्टूबर 2025, रात 11:50 बजे तक
एग्जाम डेट: 18 दिसंबर 2025
CSIR यूजीसी नेट एग्जाम का मोड
परीक्षा CBT (Computer Based Test) मोड में होगी और इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा: पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार माध्यम चुन सकते हैं, लेकिन किसी भी अनुवाद में विवाद होने पर अंग्रेजी संस्करण अंतिम माना जाएगा।
आवेदन शुल्क (Category-wise)
जनरल: 1150 रुपए
जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी(NCL): 600 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर: 300 रुपए
फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।