CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, जानिए कौन सी छात्राएं हैं पात्र

Published : Sep 26, 2025, 11:59 AM IST
CBSE Single Girl Child Scholarship 2025

सार

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया समेत डिटेल। यह स्कॉलरशिप केवल मेधावी और एकमात्र संतान छात्राओं के लिए है, जो CBSE स्कूल में कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई कर रही हैं।

Single Girl Child Scholarship Class 10 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 के लिए Single Girl Child Scholarship के आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य छात्राएं CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकती हैं। यह स्कॉलरशिप खासतौर पर उन मेधावी छात्राओं के लिए है जो परिवार की एकमात्र संतान हैं। इस स्कॉलरशिप का मकसद मेधावी छात्राओं को उनकी आगे की पढ़ाई में आर्थिक मदद देना है। यदि आप इस साल कक्षा 10 पास कर चुकी हैं और कक्षा 11 में CBSE से जुड़े स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं, तो आप इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2025 है। आगे पढ़ें आवेदन करने का तरीका और जरूरी योग्यता डिटेल।

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप: कौन कर सकता है आवेदन?

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाली छात्रा को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी, जिसमें-

  • छात्रा CBSE कक्षा 10 में कम से कम 70% अंक के साथ उत्तीर्ण हुई हो।
  • परिवार की कुल सालाना आय 8 लाख रुपये तक हो।
  • छात्रा CBSE से जुड़े स्कूल में कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई जारी रख रही हो।
  • स्कूल की मासिक फीस 2,500 रुपये से अधिक न हो।
  • छात्रा भारतीय नागरिक हो।
  • इसके अलावा, जो छात्राएं 2024 में CBSE Single Girl Child Scholarship पा चुकी हैं, वे 2025 में इसका रिन्यूअल भी करवा सकती हैं। रिन्यूअल के लिए यह जरूरी है कि पिछले साल भी छात्रा ने 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।

स्कॉलरशिप की अवधि और रिन्यूअल अपडेट

CBSE के अनुसार, यह स्कॉलरशिप एक साल के लिए दी जाएगी और अगले साल रिन्यूअल भी मिल सकती है यदि छात्रा अगली कक्षा में प्रमोट हो जाए और 70% या उससे अधिक अंक हासिल करे।

ये भी पढ़ें- CBSE की स्कूलों को चेतावनी: सब्जेक्ट कोड की गलती पड़ सकती है भारी, छात्रों को मिल सकता है गलत प्रश्न पत्र

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर जाकर Scholarship टैब पर क्लिक करें।
  • यहां Single Girl Child Scholarship 2025 का लिंक चुनें।
  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट रख लें।
  • अधिक जानकारी और डॉक्यूमेंट्स लिस्ट चेक करने के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 Direct Link to Apply

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026: स्टूडेंट्स की तैयारी आसान बनाने के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी, 45 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?