CTET January 2024: सीबीएसई सीटीईटी जनवरी रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, ctet.nic.in पर आवेदन करें

Published : Nov 23, 2023, 10:28 AM ISTUpdated : Nov 23, 2023, 10:29 AM IST
CTET January 2024

सार

CTET January 2024: अब उम्मीदवार 27 नवंबर तक ctet.nic.in पर सीटीईटी जनवरी सेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

CTET January 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 27 नवंबर तक ctet.nic.in पर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी।

CTET January 2024: फीस

जो उम्मीदवार सामान्य या ओबीसी एनसीएल कैटेगरी से संबंधित हैं और केवल एक पेपर में शामिल होंगे, उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में ₹1,000 का भुगतान करना होगा। यदि वे दोनों पेपर लेते हैं, तो शुल्क ₹1,200 है। एससी, एसटी उम्मीदवारों और अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों के लिए, शुल्क एक पेपर के लिए ₹500 और दो पेपर के लिए ₹600 है।

CTET January 2024: सीटीईटी 21 जनवरी को

सीबीएसई रविवार, 21 जनवरी को सीटीईटी का 18वां एडिशन आयोजित करेगा। देश भर के 135 शहरों में सीटीईटी के परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे। परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी, जिसमें सिलेबस, पात्रता मानदंड, इंपोर्टेंट डेट आदि शामिल हैं, के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

CTET January 2024 Direct link to apply

CTET January 2024: ऑनलाइन मोड में एग्जाम

सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप और एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड (सीबीटी) में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 2.5 घंटे है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

ये भी पढ़ें

16 साल की उम्र में सुनने की क्षमता खो दी, 4 महीने की तैयारी से बनी IAS

पढ़ाई जारी रखने के लिए किया वेटर का काम, फिर बने IAS

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे
Viral Video: भारतीय युवक का दावा- भारत में लीव के लिए भीख मांगनी पड़ती है, सिंगापुर में बस ईमेल