CTET Result 2023 Out: सीटीईटी रिजल्ट जारी , Direct Link से चेक करें, कटऑफ

Published : Sep 22, 2023, 10:19 AM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 02:21 PM IST
ctet result 2023 date

सार

CTET Result 2023 Out: सीबीएसई बोर्ड की ओर से सीटीईटी रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक, कटऑफ नीचे चेक करें।

CTET Result 2023 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी रिजल्ट 2023 जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। बात दें कि परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी जिसमें 29 लाख से अधिक उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे। परीक्षा में उपस्थिति करीब 80 फीसदी रही। उनमें से 15,01,719 उम्मीदवार पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) के लिए रजिस्टर्ड थे और 14,02,184 उम्मीदवार पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) के लिए रजिस्टर्ड थे। प्रोविजनल आंसर की 16 सितंबर, 2023 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 18 सितंबर, 2023 को बंद कर दी गई थी। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीेच उपलब्ध है।

Direct link to check CTET August result 2023

 रिजल्ट कैसे चेक करें? (CTET Result How to check )

  • सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

CBSE CTET Result 2023: कोई निगेटिव मार्किंग नहीं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित CTET 2023 परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2023 स्कोर चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

CTET 2023: रिजल्ट डिजीलॉकर पर उपलब्ध होंगे

सीबीएसई डिजीलॉकर के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ सीटीईटी मार्कशीट शेयर करेगा। लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्टर्ड नंबरों पर भेजे जाएंगे। सीबीएसई के अनुसार परीक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराए जाएंगे और परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड नंबरों पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेगा।

ये भी पढ़ें

सबसे अमीर YouTubers में से एक हैं दिलराज सिंह रावत, इतनी है संपत्ति...

आईआईटी-जेईई परीक्षा टॉपर, जिसने एक साल बाद छोड़ दी IIT क्योंकि...

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए