CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी आंसर-की 15 जुलाई को होगी जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

Published : Jul 14, 2023, 06:32 AM IST
cuet pg11

सार

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने घोषणा की है कि सीयूईटी पीजी 2023 की प्रोविजनल आंसर-की 15 जुलाई 2023 को जारी की जाएगी।  

एजुकेशन डेस्क। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की 15 जुलाई को जारी की जा सकती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने यह घोषणा की है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2023) की प्रोविजनल आंसर की अधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। 

15 जुलाई तक ही चैलेंज कर सकेंगे
सीयूईटी-पीजी 2023 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और cuet. nta .nic.in पर जाना होगा। सीयूईटी पीजी के लिए 2023 के प्रश्नों को चैंलेंज करने के लिए यूजीसी अध्यक्ष ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आंसर की को चैलेंज करने की अंतिम तारीख भी 15 जुलाई 2023 रात 11:00 बजे तक ही होगी। 

ये भी पढ़ें.  JEECUP Exam 2023: जेईई सीयूपी एग्जाम 26 जुलाई से, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 5-12 जून, 2023 तक केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ( सीयूईटी-पीजी) का आयोजन किया था। इस वर्ष 30 से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने पीजी प्रवेश के लिए कॉमन एडमीशन टेस्ट कराया था।

सीयूईटी पीजी आंसर की 2023 ऐसे करें डाउनलोड

  •  कैडिडेट पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • नए अपडेट के बार में पब्लिक इनफॉरमेशन देखें।
  • “सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की ”(सीयूईटी)(पीजी)-2023 के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • दिए गए सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालें और सबमिच कर दें। 
  • प्रोविजनल आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 
  • आंसर की डाउनलोन कर प्रिंट निकालकर रख लें। 

ये भी पढ़ें. UPPSC PCS Main Exam 2023: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

एनटीए ने CUET PG 5 से 17 जून तक आयोजित की गई थी। वहीं जिन लोगों की 5 से 17 जून के दौरान परीक्षा नहीं हो सकी थी उनके लिए एजेंसी ने 22 से 30 जून के बीच फिर से परीक्षा आयोजित कराई थी। काफी दिनों से कैंडिडेट्स को आंसर की का इंतजार था। 

कैंडिडेट आंसर-की को ऐसे करें चैलेंज

  • कैंडिडेट को होम पेज पर CUET PG आंसर की 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन डीटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • अब आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी। 
  • इसके बाद आंसर की की जांच करें और चैलेंज करें।
  • अब प्रोसेसिंग फीस का पेमेंट करें अपना आंसर सबमिट करें। 
  • इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार