
एजुकेशन डेस्क। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की 15 जुलाई को जारी की जा सकती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने यह घोषणा की है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2023) की प्रोविजनल आंसर की अधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई को जारी कर दी जाएगी।
15 जुलाई तक ही चैलेंज कर सकेंगे
सीयूईटी-पीजी 2023 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और cuet. nta .nic.in पर जाना होगा। सीयूईटी पीजी के लिए 2023 के प्रश्नों को चैंलेंज करने के लिए यूजीसी अध्यक्ष ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आंसर की को चैलेंज करने की अंतिम तारीख भी 15 जुलाई 2023 रात 11:00 बजे तक ही होगी।
ये भी पढ़ें. JEECUP Exam 2023: जेईई सीयूपी एग्जाम 26 जुलाई से, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 5-12 जून, 2023 तक केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ( सीयूईटी-पीजी) का आयोजन किया था। इस वर्ष 30 से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने पीजी प्रवेश के लिए कॉमन एडमीशन टेस्ट कराया था।
सीयूईटी पीजी आंसर की 2023 ऐसे करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें. UPPSC PCS Main Exam 2023: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
एनटीए ने CUET PG 5 से 17 जून तक आयोजित की गई थी। वहीं जिन लोगों की 5 से 17 जून के दौरान परीक्षा नहीं हो सकी थी उनके लिए एजेंसी ने 22 से 30 जून के बीच फिर से परीक्षा आयोजित कराई थी। काफी दिनों से कैंडिडेट्स को आंसर की का इंतजार था।
कैंडिडेट आंसर-की को ऐसे करें चैलेंज
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi