सार
UPPSC PCS Main 2023: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मेन्स परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन मांगी गई है। आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस मेंस्स 2023 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है।
कैंडिडेट 21 जुलाई तक यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन लेटर में किसी गलती को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 7 जुलाई से 28 जुलाई 2023 तक खुली रहेगी। पीसीएस मेन्स एग्जाम में शामिल होने के लिए प्री एग्जाम रिजल्ट में कुल 4047 कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
UPPSC PCS Main Exam 254 पदों पर होनी है भर्ती
पीसीएस प्री एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए 4047 कैंडिडेट में से केवल 254 कैंडिडेट को खाली पदों पर भर्ती दी जाएगी। कैंडिडेट जो प्री एग्जाम पास कर चुके हैं वे मेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 254 खाली पदों में सब रजिस्ट्रार,असिस्टेंट लेबर कमिश्नर, असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड- II), टेक्निकल असिस्टेंट (भूविज्ञान), लॉ ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट (भूभौतिकी), टैक्स एसेसमेंट ऑफिसर, उत्तर प्रदेश एसपी, जेल सुप्रीटेंडेंट, जिला कमांडेंट होम गार्ड, एक्साइज इंसपेक्टर और डिप्टी जेलर आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें. UPPSC PCS 2023 : आवेदन के बीच आयोग का एक और नोटिस, फॉर्म भरने से पहले डाल लें एक नजर
यूपीपीएससी मेंस एग्जाम 2023 के लिए अप्लाई करें
- कैंडिडेट पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर खुलने पर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए सेक्शन में अपनी लॉग इन भरें और सबमिट करें।
- जो फॉर्म आएगा उसे भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस पेमेंट करें।
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
यूपीपीएससी मेंस एग्जाम 2023 का सेलेक्शन प्रोसेस
यूपीपीएससी पीसीएस 2023 मेंस के लिए प्रतियोगी परीक्षा में तीन फेज हैं। पहला प्री एग्जाम, दूसरे फेज में मेंस एग्जाम (लिखित परीक्षा) और तीसरे फेज में मौखिक परीक्षा (इंटरव्यू) शामिल हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर और जानकारी ले सकते हैं।