सार
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने इसी साल से पीसीएस एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है। अब ऑप्शनल सब्जेक्ट की अनिवार्यता भी खत्म हो गई है। ऑप्शनल सब्जेक्ट की जगह दो जनरल स्टडीज के प्रश्न-पत्र जोड़ दिए हैं।
करियर डेस्क : यूपी पीसीएस (UPPSC PCS 2023) का फॉर्म भर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने हाल ही में एक नया नोटिस जारी किया है। आयोग का यह नया नोटिफिकेशन एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव के साथ जारी हुआ है। अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नया नोटिस चेक कर लें।
नया नोटिफिकेशन क्या है
UPPSC ने कुछ दिन पहले ही पीसीएस परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया था लेकिन आयोग ने इसमें वह बदलाव करना भूल गया, जो हाल ही में लागू किया गया है। दरअसल, कमीशन ने इसी साल से पीसीएस एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है। अब ऑप्शनल सब्जेक्ट की अनिवार्यता भी खत्म हो गई है। ऑप्शनल सब्जेक्ट की जगह दो जनरल स्टडीज के प्रश्न-पत्र जोड़ दिए हैं। यही बात आयोग ने नोटिस में मेंशन नहीं किया था।
पुराने पैटर्न के साथ जारी हुआ था नोटिफिकेशन
आयोग ने अपने पहले नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र नहीं किया था। आयोग की नोटिस में लिखा था कि 'फॉर्म भरते समय ऑप्शनल सब्जेक्ट का कॉलम न भरने वाले कैंडिडेट्स का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।' जब आयोग को इस गलती का एहसास हुआ तब फटाफट दूसरा शॉर्ट नोटिस रिलीज किया गया। इसमें लिखा है कि कैंडिडटे्स के लिए जरूरी निर्देशों में बिंदु 14 को हटा दिया जाए, बाकी नोटिस पहले की तरह ही रहेगा।
क्या फॉर्म में कोई और बदलाव भी
आयोग की तरफ से सिर्फ एक बिंदु पर ही बदलाव किया गया है। इसके अलावा शॉर्ट नोटिस में कुछ भी मेंशन नहीं है। इस पॉइंट के अलावा कैंडिडेट्स पुराने एप्लीकेशन के आधार पर ही आवेदन करें। बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 6 अप्रैल, 2023 है। अगर आप फॉर्म जारी करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें