CUET PG 2024 आंसर की पर 7 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन का मौका, हर क्वेश्चन के लिए देनी होगी इतनी फीस

Published : Apr 06, 2024, 09:47 AM ISTUpdated : Apr 06, 2024, 09:48 AM IST
CUET PG 2024 answer key

सार

CUET PG 2024 आंसर की जारी की जा चुकी है। उम्मीदवार आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध है। ऑब्जेक्शन 7 अप्रैल तक राइज कर सकते हैं।

CUET PG 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट की आंसर की जारी की जा चुकी है। उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2024 आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है। उम्मीदवारों के पास 7 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन राइज करने का मौका है।

लॉगिन क्रेडेंशियल

सीयूईटी पीजी आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन कर सकते हैं। एनटीए ने आंसर की के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं और प्रश्न भी जारी किए हैं।

7 अप्रैल तक कर सकते हैं आब्जेक्शन

प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को 5 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच एक विंडो दी गई है। प्रति प्रश्न ₹200/- का शुल्क लागू होगा।

CUET PG 2024 answer key Direct link to download

सीयूईटी पीजी 2024 आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

  • pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • उम्मीदवार एक्टिविटी पर जाएं और आंसर की डाउनलोड पेज खोलें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • प्रश्नों, उत्तरों और अपनी प्रतिक्रियाओं की जांच करें।

इस साल रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष, लगभग 4,62,603 ​​यूनिक कैंडिडेट ने CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्सेज में एडमिशन और अन्य भाग लेने के लिए आयोजित किया जाता है। परीक्षा 11 से 28 मार्च तक कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में, भारत और विदेशों के 262 शहरों में बनाये गये 572 परीक्षा केंद्रों पर हुई।

ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की समीक्षा

ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद, एनटीए उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की समीक्षा करेगा और यदि आवश्यक हुआ, तो फाइनल आंसर की को रिवाइज्ड किया जाएगा। यदि फीडबैक की समीक्षा के बाद कई विकल्प सही पाए जाते हैं और आंसर की बदल दी जाती है, तो जिन लोगों ने फाइनल आंसर के अनुसार प्रश्न का सही प्रयास किया है, उन्हें पूरे अंक मिलेंगे। एनटीए ने कहा कि यदि कोई प्रश्न छूट जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूर्ण अंक दिए जाएंगे।

190 विश्वविद्यालय में CUET PG स्कोर से मिलेगा एडमिशन

इस वर्ष कुल 190 विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए CUET PG स्कोर का उपयोग करेंगे। इनमें से 38 केंद्रीय और 38 राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालय हैं, नौ सरकारी संस्थान हैं और 105 निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय हैं।

ये भी पढ़ें

बिहार बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेंट रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

सीबीएसई 2024-25 से क्लास 11, 12 का एग्जाम फॉर्मेट बदला, अब कॉम्पिटेंसी बेस्ड क्वेश्चन 50 प्रतिशत तक, जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Richest Politicians 2025: कौन है दुनिया का सबसे अमीर राजनेता? देखें टॉप 5 की लिस्ट
देश की इस बड़ी यूनिवर्सिटी में हो गया ब्लंडर, फेल हो गए 400 M.Com छात्र!