Cuet PG City Intimation Slip 2023 download: सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, कैंडिडेट्स यहां देखें direct link

Cuet PG City Intimation Slip 2023 download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी (CUET PG) के एग्जाम को लेकर सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट्स इसे एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

एजुकेशन डेस्क।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी पीजी (cuet pg 2023) का एग्जाम जून में आयोजित किया जाने वाला है। इसके लिए आज एनटीए ने सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडे्टस अपनी सिटी इंटीमेशन स्लिप एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Cuet PG 2023: जून 5, 6, 7 और 8 को परीक्षा
कैंडिडेट्स को सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य डीटेल्स भरकर सबमिट करना होगा। एनटीए की ओर से 5, 6, 7 और 8 जून 2023 को परीक्षा आयोजित की जानी है। जल्द ही एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।  होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. अन्य तारीख पर होने वाली परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा.

Latest Videos

ये भी पढ़ें. IBPS RRB Recruitment Notification 2023: बैंक पीओ और क्लर्क के पदों पर निकलीं 8600 भर्तियां, यहां देखें direct link

cuet pg 2023 city intimation slip डाउनलोड करें

cuet pg city intimation slip 2023 direct link:  245 शहरों में होगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी 2023 एग्जाम देश भर के 245 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। यह एग्जाम पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। परीक्षा में कुल 425928 कैंडिडेट्स शामिल होंगे. सिटी इंटिमेशन स्लिप में कैंडिडेट्स का एग्जाम किस शहर में होगा इसकी जानकारी दी जाती है। इसके अलावा एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें. OPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर और रेंजर के 176 पदों पर निकली भर्तियां, यहां करें अप्लाई

cuet pg 2023 exam: 117 यूनिवर्सिटी में सीयूईटी पीजी से एडमिशन
सीयूईटी पीजी के जरिेए इस बार कई यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाएगा। इस बार करीब 117 यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्स में एडमिशन प्रोसेस के लिए सीयूईटी पीजी का ऑप्शन अडॉप्ट किया है। सीयूईटी पीजी एग्जाम शेड्यूल और अन्य इनफॉर्मेशन देखने के लिए  कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन-चार दिन पहले वेबसाइट पर ही अपलोड किया जाएगा। कैंडिडेट्स को सेंटर पर ई-एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News