CUET UG Exam 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, 21 मई से है एग्जाम...स्टूडेंट्स ऐसे करें डाउनलोड

Published : May 18, 2023, 07:29 PM ISTUpdated : May 19, 2023, 02:45 PM IST
CUET 2022

सार

सीयूईटी यूजी की परीक्षा 21 मई से शुरू हो रही है। एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना दी गई थी। एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in, nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं 

एजुकेशन डेस्क। सीयूईटी यूजी की परीक्षा 21 मई से शुरू होने वाली है। एनटीए की ओर से परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाने की सूचना जारी की गई थी। ऐसे में आज एनटीए की वेबसाइट पर ए़़डमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स सीयूईटी की अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in, nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

 cuet ug admit card updates परीक्षा में तीन दिन ही बचे
सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा के लिए केवल तीन दिन ही बचे हैं औऱ एनटीए की ओर से दी गई पूर्व जानकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा से तीन दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किया जाना था। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स का पेपर 21 मई को होगा उनका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। नीट यूजी में 16.85 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमे में कैंडिडेट्स की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें. CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी की सिटी स्लिप जारी, ऐसे जानें किस शहर में होगी आपकी परीक्षा

CUET UG 2023 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड करें 

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.ac.in पर जाएं।
  • सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023 के लिंक को ओपेन करने के लिए क्लिक करें।
  • ओपेन हुए पेज पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि मांगी गई जानकारी भरने के साथ सब्मिट कर दें। 
  • सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

CUET UG की सिटी इंटिमेशन स्लिप
कैंडिडेट्स लॉग इन पेज पर आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ आदि डीटेल्स डालकर 21 मई से 28 मई बीच होने वाली सीयूईटी 2023 परीक्षा के लिए अपने शहर के बारे में जान सकते हैं और शहर की सूचना वाली पर्ची डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं। सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG) सिटी इंटिमेशन स्लिप में एग्जाम की डेट, शिफ्ट,  सब्जेक्ट/टेस्ट पेपर और ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौरान चुने गए मीडियम की डीटेल्स भी दी गई होगी। 

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?