Karnataka CM Siddaramaiah: कौन हैं सिद्धारमैया, वकालत के बाद कैसे चमके राजनीति में

Published : May 18, 2023, 05:12 PM IST
karnataka cm Siddharamaiah addressing people

सार

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ रही है। यहां के कद्दावर नेता सिद्दारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में आइए उनकी शिक्षा, करिअर की शुरुआत और संपत्ति के बारे में जानते हैं। 

एजुकेशन डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीएम पद के लिए सिद्दारमैया के नाम  की घोषणा भी कर दी है। कर्नाटक के होने वाले सीएम सिद्दारमैया ने वकालत के पेशे से अपने करिअर की शुरुआत की थी। उसके बाद वह राजनीति के क्षेत्र में उतरे और सफलता हासिल की। 

मैसूर यूनिवर्सिटी से बीएससी हैं सिद्धारमैया
कर्नाटक मुख्यमंत्री पद के दावेदार सिद्दारमेैया मैसूर यूनिवर्सिटी से बीएससी ग्रेजुएट (Batchelor in Science) हैं। वर्ष 1948 में बीएससी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने एलएलबी में एडमिशन ले लिया। वकालत कंपलीट करने के बाद उन्होंने वकालत शुरू कर दी। किसान परिवार में जन्मे सिद्दारमैया सामान्य परिवार से आते थे.ऐसे में उन्होंने पढ़ाई करने बाद वकालत शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें. सिद्धारमैया बने कर्नाटक के सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी CM, मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों को दिया शपथ ग्रहण का न्योता

डॉक्टर बनाना चाहते थे माता-पिता
सिद्दारमैया ने पढ़ाई के बाद अपने करिअर की शुरुआत एक अधिवक्ता के रूप में की थी। हालांकि उनके माता-पिता को वकालत पसंद नहीं थी। उनकी इच्छा थी कि सिद्धारमैया बड़े होकर डॉक्टर बने, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। काफी दिन वकालत करने के बाद सिद्दारमैया का रुझान राजनीति के क्षेत्र की तरफ बढ़ा और फिर वे इसी दिशा में चल पड़े।

ये भी पढ़ें. आमचुनाव 2024: प्रशांत किशोर का दावा- ‘कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत संसदीय चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं’

1978 से राजनीति के क्षेत्र में आए
सिद्धारमैया ने अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत वर्ष 1978 से की थी। वह जेडीएस में विभिन पदों पर कार्यरत थे। बाद में 2006 जुलाई में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. यहीं से उनके राजनीतिक करिआर का ग्राफ चमका। कांग्रेस में विधायक से लेकर डिप्टी सीएम तक की जिम्मेदारी संभाल चुके सिद्धारमैया को 2013 में कर्नाटक का मुख्यमंत्री भी बनाया गया था. पांच साल वह सीएम पद पर तैनात रहे थे। पिछले 45 सालों वह एक मात्र सीएम रहे जिसने पूरे पांच साल सरकार चलाई। देवराज उर्स के बाद सिद्दारमैया दूसरे सीएम रहे जिसने सीएम का पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था।

ये भी पढ़ें.  कर्नाटक के आधे से अधिक विधायक दागी, 97 फीसदी करोड़पति, CM पद की रेस में हैं सबसे अमीर MLA

19 करोड़ से अधिक की संपत्ति
कर्नाटक के होने वाले नए सीएम सिद्दारमैया संपत्ति के मामले में डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार से काफी पीछे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार दिए गए संपत्ति के ब्यौरे में सिद्धारमैया के कुल संपत्ति 19 करोड़ रुपये बताई गई है। इसमें 9.58 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 9.43 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति उनके नाम पर है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है