Karnataka Deputy CM Updates: कौन हैं डीके शिव कुमार, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार राजनीति के क्षेत्र में अपनी बड़ी पहचान बना चुके है. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक ओपेन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल सांइंस में एमए किया है। 

एजुकेशन डेस्क।  कर्नाटक में चुनाव परिणाम आ चुके हैं और डिप्टी सीएम के लिए कांग्रेस राज्य अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को चुना गया है। कांग्रेस नेता शिव कुमार बड़ा और प्रभावशाली नाम है। डीके शिव कुमार ने पॉलिटिकल साइंस में एमए किया हुआ है। कर्नाटक चुनाव में इस बार डीके शिवकुमार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा से 1 लाख 22 हजार 392 वोटों से जीत दर्ज की है.

श्री रेणकाचार्य कॉलेज से स्नातक की डिग्री 
डीके शिवकुमार ने 80 के दशक में श्री रेणकाचार्य कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की थी। इसके बाद कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय मैसूर से शिव कुमार ने पॉलिटिकल साइंस में एमए किया। इससे पूर्व उन्होंने विद्यावर्तक बैंगलुरु से दसवीं एसएसएलसी (SSLC) की पढ़ाई की थी। इसके बाद 12वीं पीयूसी की पढ़ाई हैदराबाद कर्नाटक से पूरी की थी। पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद डीके शिव कुमार ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और उसमे सफल हुए. 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. सिद्धारमैया बने कर्नाटक के सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी CM, मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों को दिया शपथ ग्रहण का न्योता

शिक्षाविद होने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता 
61 वर्षीय  डीके शिव कुमार का जन्म 15 मई 1962 को बैंगलोर के पास कनकपुरा में हुआ था. वह वोक्कालिगा समुदाय से आते संबंध रखते हैं और उनके छोटे भाई डीके सुरेश भी पॉलिटिशियन हैं. डीके शिव कुमार शिक्षाविद होने के साथ ही एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। 

ये भी पढ़ें. कौन बनेगा कर्नाटक का किंग: राहुल गांधी से मिले मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार, सिद्धा या डीके- संस्पेंस बरकरार

800 करोड़ से अधिक की संपत्ति
डीके शिव कुमार ने राजनीतिक करिअर में ऊंचाई हासिल की है। इसके साथ वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। डीके शिवकुमार को कर्नाटक के सबसे अमीर नेताओं में शामिल किया जाता है। डीके शिव कुमार करीब 840 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वह भी 2018 में चुुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक है, जबकि सूत्रों की माने तो उनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ से भी अधिक है। इसमें कु चल संपत्ति 101 करोड़ है। इसमें 12 लाख से अधिक कैश, बैंक डिपॉजिट्स, शेयर और बॉन्ड्स, जमीन आदि शामिल है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय