फिलीपींस यूनिवर्सिटी से MBA, LLB हैं नए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बुनकरी में काम के साथ की पढ़ाई

बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को बड़ी जिम्मेजदारी दी गई है। मेघवाल को किरन रिजूजू के स्थान पर नया कानून मंत्री बनाया गया है। अर्जुन मेघवाल ने राजस्थान के डूंगर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। मेघवाल ने फिलीपींस से एमबीए और एलएलबी की भी पढ़ाई की है।

एजुकेशन डेस्क। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को बड़ी जिम्मेजदारी दी गई है। मेघवाल को किरन रिजिजू के स्थान पर नया कानून मंत्री नियुक्त किया गया है। अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान से प्रारंभिक शिक्षा लेने के साथ ग्रेजुएशन किया है। यही नहीं, मेघवाल फिलीपींस से एलएलबी और एमबीए भी हैं। बेहद साधारण परिवार से आने के बाद भी मेघवाल ने पढ़ाई जारी रखी और कई क्षेत्र में सफलता हासिल की।

सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ बुनकरी में काम भी किया
 नए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का प्रारंभिक जीवन में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. अव्यवस्था के बीच सरकारी स्कूल में पढ़ाई  करने के दौरान वह पिता के साथ बुनकरी में भी काम करते थे। पढ़ाई में उनकी काफी रुचि थी. यही वजह रही कि दिक्कतों के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. BREAKING: किरेन रिजिजू को कानून मंत्री पद से हटाया गया, अर्जुनराम मेघवाल को मिली जिम्मेदारी

फिलीपीेंस में की है एलएलबी, एमबीए की पढ़ाई
वर्तमान में राजस्थान में संस्कृति राज्य मंत्री के पद की जिम्मेदीरी संभाल रहे अर्जुन राम मेघवाल को बचपन से ही पढ़ाई का शौक था। काम के साथ पढ़ाई जारी रखते हुए मेघवाल ने श्री डूंगर कॉलेज, राजस्थान से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है. इसके बाद मेघवाल ने फिलीपिंस विश्वविद्यालय में भी शिक्षा हासिल की है। मेघवाल ने एलएलबी करने के साथ ही फिलीपींस यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। ऐसे में कानून के साथ ही मैनेजमेंट का भी उन्हें अच्छा ज्ञान है।

डाकघर में टेलीफोन ऑपरेटर की नौकरी की
नए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जीवन कई क्षेत्र में हाथ आजमाए। उन्होंने पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद पोस्ट ऑफिस में टेलीफोन ऑपरेटर की जॉब की। यहां उन्होंने टेलीफोन ट्रैफिक महासंघ का चुनाव लड़ा और सेक्रेटरी चुन लिए गए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सिविस सेवा की तैयारी भी की।

RAS एग्जाम पास किया
अर्जुन राम मेघवाल ने नौकरी के साथ ही सिविल सेवा की तैयारी भी की। अपने मेहनत से उन्होंंने आरएएस की परीक्षा दूसरे ही प्रय़ास में क्वालीफाई कर ली। वर्ष 1982 में मेघवाल को आरएएस एग्जाम में सफलता मिली थी। इसके बाद मेघवाल को राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्ति दे दी गई. मेघवाल ने झुंझनू, धौलपुर, राजसमंद, जयपुर, अलवर के साथ ही श्रीगंगानगर में प्रशासनिक पदों पर रहते हुए कार्य किया है। इसके अलावा वह जिला उद्योग केंद्र में जीएम के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।

प्रमोशन पाकर IAS रैंक तक पहुंचे
अर्जुन राम मेघवाल ने जीवन में और भी कई सक्सेस मिली। वर्ष 1994 में राजस्थान के तत्कालीन डिप्टी सीएम हरिश्चंद्र भाभा के लिए मेघवाल को स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर तैनात किया गया था। इसके बाद उन्हें प्रोमोशन देकर आईएएस (IAS) रैंक में मान्यता दी गई. आईएएस जैसे प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पहुंचने के साथ ही मेघवाल राजस्थान के उप सचिव, तकनीक शिक्षा सचिव, उच्च शिक्षा राजस्थान के प्रबंध निदेशक, अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग के साथ साथ राजस्थान के चूरू में जिला कलेक्टर भी रह चुके हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts