NEET UG 2023: नीट आंसर की का यूज कर कैसे कैलकुलेट करें अपना स्कोर? ये है आसान तरीका

Published : May 17, 2023, 07:34 PM ISTUpdated : May 18, 2023, 05:19 PM IST
neet ug

सार

नीट यूजी आंसर की जल्द जारी होने वाली है। कैंडिडेट्स एनटीए की ओर से जारी आंसर की का प्रयोग कर अपने स्कोर का कैलकुलेशन कर सकते हैं। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.. 

एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 7 मई को देश भर में नीट यूजी 2023 की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। जल्द ही एनटीए एग्जाम को लेकर आंसर-की जारी करने वाली है। हालांकि इसकी अभी को तारीख घोषित नहीं की गई है। मई में ही NEET का रिजल्ट घोषित करने की उम्मीद जताई जा रही है। 

वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे
लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स एजेंस की वेबसाइट neet.nta.nic.in से आंसर की को डाउनलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट्स आंसर की जारी होने के बाद NEET UG में मिलने वाले अंकों की गणना कर सकेंगे। NTA की NEET यूजी मार्किंग स्कीम के मुताबिक हर सही आंसर के लिए कैंडिडेट्स को 4 अंक दिए जाएंगे और हर गलत आंसर के लिए एक नंबर उसके काट लिए जाएगे। जिन सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं या कई आंसर दिए गए हैं उनके लिए जीरों नंबर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें. Neet UG Exam 2023: एनटीए जल्द रिलीज करेगा आंसर-की, परिणाम की तारीख भी होगी घोषित

कैंडिडेट्स नीट यूजी 2023 आंसर-की के साथ ओएमआर शीट या रिस्पांस शीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट्स आंसर-की के जरिए ऐसे नीट यूजी एग्जाम में अपने स्कोर की जांच कर सकेंगे…

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से NEET UG उत्तर कुंजी और OMR शीट दोनों डाउनलोड करें।
  • आंसर की और रिस्पॉन्स शीट, नीट क्वेश्चन आई नोट कर लें।
  • नीट आंसर की और ओएमआर शीट में दिए क्वेश्चन आईडी के आंसर का मिलान करें।
  • अब सही आंसर और गलत आंसर की कुलसंख्या गिनें। 
  • हर सही आंसर के लिए चार अंक जोड़ें और हर गलत आंसर के लिए एक नंबर काट लें। 

20 लाख कैंडिडेट्स ने दी भी परीक्षा
नीट यूजी की परीक्षा में करीब 20 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। हालांकि मणिपुर में नीट की परीक्षा पोस्टपोऩ्ड कर दी गई थी। सभी को एनटीए की ओर से आंसर की जारी होने का इंतजार है।

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?