सार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नीट यूजी 2023 की आंसर की जारी करने जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम की डेट और कटऑफ भी जारी की जा सकती है।
एजुकेशन डेस्क। नीट यूजी 2023 की परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा में तकरीबन 18 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद से अब कैंडिडेट्स को आंंसर-की जारी होने का इंतजार है ताकि वे हल किए प्रश्नों को मिलान कर सकें और फिर सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज करा सकें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG की की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा नीट यूजी 2023 रिस्पॉन्स शीट भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। NEET UG 2023 का परीक्षा 7 मई को MBBS, BDS, BSC नर्सिंग और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें. NEET UG की परीक्षा साल में दो बार कराई जाए, जानें NTA को पत्र लिख किसने उठाई ये मांग
नीट यूजी की पहले प्रविजनल आंसर की जारी होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी शुरुआत में एक प्रोविजनल नीट यूजी 2023 आंसर की जारी करेगा। नीट यूजी 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स कोई भी डाउट होने पर प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती दे सकेंगे। NTA नीट यूजी की आंसर-की के प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराने किए हर क्वेश्चचन के लिए 200 रुपये रुपये फीस देनी होगी जो रिफंडेबल नहीं होगी।
ये भी पढ़ें. NEET UG Exam 2023: नीट यूजी आंसर-की कब आएगी, जानने के लिए बस एक क्लिक करें
एनटीए सब्जेक्ट्स के एक्सपर्ट्स के एक पैनल की मदद से कैंडिडेट्स की ओर से उठाए गए प्रश्नों की जांच करेंगे और उसे सुधार कर फाइनल आंसर-की 2023 जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें. NEET UG Exam 2023 : गर्ल्स कैंडिडेट्स के अंडरगारमेंट्स चेक किए, कुर्ती उतारने के बाद दी एंट्री
फाइनल आंसर की के आधार पर तय होना नीट यूजी 2023 रिजल्ट
नीट यूजी 2023 के परिणाम इस बार जारी की गई अंतिम आंसर-की के आधार पर तैयार किए जाएंगे। किसी भी कैंडिडेट को पर्सनली उसके किसी क्वेश्चन को लेकर पर्सनली जवाब नहीं दिया जाएगा। सारे ऑब्जेक्शन के बाद जारी की गई आंसर-की को फाइनल आंसर की माना जाएगी। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद कोई भी आपत्ति नहीं ली जाएगी। कई कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने पहले ही नीट यूजी 2023 की अनऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स ने इस बार नीट यूजी एग्जाम को थोड़ा कठिन बताया है।