एसएससी की ओर से जेई, स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती परीक्षाओं का ऐलान कर दिया गया है। अक्टूबर में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंडीनियर (जेई), स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर भर्ती की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी हैं। तीनों पदों पर अलग-अलग डेट्स पर एग्जाम लिए जाएंगे। जेई भर्ती का एग्जाम 9, 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन किया गया है।
स्टेनोग्राफर में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 12 और 13 अक्टूबर की तारीख घोषित कर दी गई है। इसी प्रकार ट्रांसलेटर की पोस्ट के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। इनमें जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर औऱ सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर की भर्ती के लिए 16 अक्टूबर को परीक्षा होगी। एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर यह इनफॉरमेशन जारी की गई है।
ये भी पढ़ें. CRPF Recruitment 2023: एसआई और एएसआई के लिए 212 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां करें आवेदन
कैंडिडेट्स देखते रहें ऑफिशियल वेबसाइट
एसएससी की ओर से इन परीक्षाओं के कैंडिडेट्स को समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के संबंध में अपडेट लेने की एडवाइज दी गई है। परीक्षा की तिथियों में बदलाव हुआ तो वह भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आवेदन के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स लगने हैं और पोस्ट के लिए क्या अनिवार्यता है इसके बारे में अच्छे से पढ़कर जान लें।
ये भी पढ़ें. SSC CHSL Recruitment 2023: आयोग ने 1600 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
जुलाई-अगस्त में होगा आवेदन
एसएससी (SSC) ने जेई, स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर की इन तीनों भर्ती के लिए पहले ही अधिसूचना जारी होने के साथ आवेदन प्रक्रिया की घोषणा पहले की जा चुकी है। अब एसएससी जेई परीक्षा 2023 की अधिसूचना 26 जुलाई को जारी करेगा. आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त है. स्टेनोग्राफर परीक्षा की अधिसूचना 2 अगस्त को जारी होगी. इसके लिए 23 अगस्त आवेदन किए जा सकेंगे। ट्रांसलेटर के पद के लिए एसएससी की ओर से इनफॉरमेशन 22 अगस्त को जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स 12 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं।