CUET UG 2023 Exam: अंग्रेजी का पेपर रहा आसान, लेकिन भीषण गर्मी ने सताया

CUET 2023 पहले फेज का एंट्रेंस एग्जाम आज कंप्लीट हो गया। कैंडिडेट्स की माने तो अंग्रेजी का पेपर आसान था। लगभग 88,000 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

एजुकेशन डेस्क. देशभर में आज सीयूईटी यूजी (CUET UG 2023) परीक्षा का आगाज हो गया है। तेज और भीषण गर्मी के बीच कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर्स पर समय से पहले ही पहुंचे और एग्जाम दिया. हालांकि राहत वाली बात ये रही एग्जाम देकर बाहर आने वाले कैंडिडेट्स में क्वेश्चन पेपर को ठीक और बिना कोई गड़बड़ी वाला बताया। कैंडिडेट्स की माने तो अंग्रेजी के पेपर अच्छा रहा। 

चिलचिलाती धूप में पहुंचे सेंटर
सीयूईटी यूजी की परीक्षा तीन शिफ्ट में हुईं. ऐसे में दिन में चिलचिलाती धूप गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच कैंडिडेट एग्जाम देने लिए सेंटर पर पहुंचे। दिन में दिल्ली और नार्थ इंडिया की बात करें तो तापमान 42 डिग्री के पार रहा। कई कैंडिडेट्स तो अपने पैरेंट्स के साथ सेंटर पहुंचे थे। ऐसे में वह बाहर ही किसी पेड़ या शेड की नीचे गर्मी में एग्जाम खत्म होने तक रुके रहे। सीयूईटी यूजी की पहली शिफ्ट का एग्जाम 271 शहरों के 447 केंद्रों पर हुआ. इसमें 87,879 कैंडिडेट शामिल हुए थे। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. CUET UG 2023 Exam : पहले फेज की परीक्षा शुरू, सेंटर दूर होने से कैंडिडेट रहे परेशान

नोएडा की प्रियंका ने कहा कि उन्होंने सुना था कि छात्रों को पिछली बार एनटीए के कड़े रूल्स के कारण काफी परेशानी होती थी लेकिन इस बार ऐसी कोई दिक्कत सामने नहीं आई। सेंटर पर भी सबकुछ ठीकठाक था। पेपर भी बिनी किसी गड़बड़ी के ठीक से हो गए। स्टाफ ने भी कोऑपरेट किया। 

ये भी पढ़ें. CUET UG 2023: कल है परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले एडमिट कार्ड और इन जरूरी बातों का रखें ख्याल

डीयू में एडमीशिन के कैंडिडेट ने कहा कि अंग्रेजी आसान थी और सामान्य परीक्षा का पेपर भी ज्यादा कठिन नहीं था। बेटी के पेपर देकर आने के बाद पैरेंट्स के चेहरों पर भी काफी रिलीफ दिख रहा था। उनका कहना था कि पिछली बार सीयूईटी का पहला सत्र कई गड़बड़ियों औऱ तकनीकी खामियों के कारण खराब हो गया था, लेकिन इसबार सब ठीक रहा।  

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का दूसरा संस्करण रविवार को शुरू हुआ जिसमें 14 लाख से अधिक कैंडिडेट्स देश भर की यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए. इस बार इस बार तीन शिफ्ट में परीक्षा कराई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi