TS PGECET Entrance Exam 2023: एडमिट कार्ड जारी, स्टूडेंट्स ऐसे करें डाउनलोड

जेएनटीयूएच (JNTUH) ने TS PGECET 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Yatish Srivastava | Published : May 21, 2023 12:45 PM IST

एजुकेशन डेस्क. जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद (JNTUH) की ओर से तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET) 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 29 मई से 1 जून तक होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही 2,500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ PGECET आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई, 2023 है।

TS PGECET के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को मिनिमम एलिजिबिलिटी पूरी करनी होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स के मार्क्स क्वालीफाइंस एग्जाम में कम से कम 50 प्रतिशत होने चाहिए। वहीं रिजर्व कोटे वाले कैडिडेट्स के 45 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं। GATE क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें. SSC Recruitment 2023: जेई, स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर भर्ती एग्जाम अक्टूबर में, यहां देखें डेट्स

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

ये भी पढ़ें वुमेन स्कॉलर्स और सोशल वर्कर्स के लिए मौका, WCD के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए यहां करें आवेदन

जिन  कैंडिडेट्स के पास अध्ययन के संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री है। वे एंट्रेंस के लिए एप्लाई कर सकते हैं। टीएस पीजीईसीईटी (TS PGCET) 2023 की परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जा रहा है. प्रवेश परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

TS PGCET का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद है। ऑफिशियल वेबसाइट pgecet.tsche.ac.in पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट अपना हॉल टिकट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके साथ इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकेंगे।

Share this article
click me!