सार
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से महिला स्कॉलर्स और सोशल वर्कर्स से इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन मांगी गई है। एप्लीकेशन ऑनलाइ जमा कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (women and child developement) की ओर से 3 जुलाई से दो महीने के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किए जाने वाला है. इसके लिए WCD मंत्रालय ने कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन मांगी है। एप्लीकेशन ऑनलाइन ही मांगी गई है। एप्लीकेशन गैर-टियर 1 शहरों और रिमोट एरिया की महिला स्कॉलर्स और सोशल वर्कर्स एवं शिक्षक यह प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
7 जुलाई से 31 अगस्त तक इंटर्नशिप
इंटर्नशिप प्रोग्राम दो माह के लिए 7 जुलाई से 31 अगस्त तक होगी। कैंडिडेट्स 29 मई को रात 11:59 बजे तक अपनी एप्लीकेशन डाल सकते हैं। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को हर महीने दो 20 हजार रुपये का पेमेंट भी किया जाएगा। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप पूरी करने के बाद एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें. SSC Recruitment 2023: जेई, स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर भर्ती एग्जाम अक्टूबर में, यहां देखें डेट्स
रहने के लिए हॉस्टल भी मिलेगा
WCD की ओर से शुरू होने वाले इंटर्नशिप प्रोग्राम में के दौरान कैंडिडेट्स को जहां भी शहर या गांव में जाना पड़ता है तो उसका खर्च भी मिलेगा। दिल्ली में इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट्स के रहने के लिए एक हॉस्टल की भी व्यवस्था रहेगी जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं होंगा। इंटर्नशिप करने वाले कैंडिडेट्स को मेस की फीस खुद ही देनी होगी।
ये भी पढ़ें. OSSSC Recruitment 2023: ओडिशा में ग्रुप सी पदों पर 2753 भर्तियां, ऐसे करें एप्लाई
इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए Eligibility
- कैंडिडेट्स देश के गैर-टियर 1 शहरों और रूरल एरिया से होना चाहिए।
- किसी यूनिवर्सिटी या एकेडमी या नॉन एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस से जुड़ा होना चाहिए।
- कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
MWCD इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ऐसे करें आवेदन
- कैंडिडेट्स पहले WCD मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट wcd.nic.in पर जाएं।
- “Whats New” सेक्शन के इंटर्नशिप के पब्लिक नोटिस पर क्लिक करें।
- “MWCD के साथ इंटर्नशिप की योजना के लिए आवेदन को डाउनलोड करें जो कि सेल्प अटेस्टेड और अटैच हो। फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
- इंस्ट्रक्शनंस को पूरा करते हुए फॉर्म भरें।
- नोटिस के जरिए ऊपर स्क्रॉल करें और गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गए एप्लीकेशन फॉर्म में डीटेल्स भरें और अपने फॉर्म की स्कैन कॉपी जमा करें।
- इसके बाद सबमिट कर दें।