CUET UG 2023 registration: 21 मई से शुरू होगी परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसी हफ्ते शुरू करेगी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस

Published : Feb 02, 2023, 12:15 PM IST
exam

सार

ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम 21 मई से 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। CUET UG 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जाएगी। 

एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन इसी हफ्ते शुरू हो सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन फॉर्म इसी हफ्ते से उपलब्ध होंगे। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA CUET को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर होस्ट करेगी। बता दें कि सीयूईटी यूजी देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है।

इससे पहले, यूजीसी ने दिसंबर 2022 में जारी एक नोटिस में बताया था कि सीयूईटी यूजी 2023 का रजिस्ट्रेशन फरवरी 2023 के पहले सप्ताह से शुरू होगा। ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम 21 मई से 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। CUET UG 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जाएगी। NTA ने देश में लगभग 1,000 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं, जिनमें से हर रोज 450 से 500 परीक्षा केंद्रों का उपयोग परीक्षा के लिए किया जाएगा।

सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन करने के लिए स्टेप्स

उम्मीदवार सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

मांगे गए लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपका लॉगिन क्रेडेंशियल बन जाएगा। इसका उपयोग करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।

पूछे गए डिटेल दर्ज करें। डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

फॉर्म जमा करें और आगे की जरूरत के लिए पेज को डाउनलोड कर लें।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?