CUET UG 2025: आवेदन से जुड़ी 10 जरूरी बातें, जो हर उम्मीदवार को पता होनी चाहिए

Published : Mar 03, 2025, 10:59 AM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 11:00 AM IST
CUET UG 2025 When application start

सार

CUET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट 22 मार्च तक cuet.nta.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। आवदेन से जुड़े जरूरी दिशानिर्देशों और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां चेक करें।

CUET UG 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2025 रात 11:50 बजे तक निर्धारित की गई है।

CUET UG 2025 आवेदन करते समय इन 10 जरूरी बातों का रखें ध्यान

जो भी उम्मीदवार CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उन्हें अपना फॉर्म सबमिट करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिसमें-

सभी जानकारी सही भरें: आवेदन पत्र में दी गई जानकारी को भरते समय सावधानी बरतें, क्योंकि एक बार फॉर्म जमा होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

नाम और व्यक्तिगत जानकारी में गलती न करें: उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, लिंग, परीक्षा शहर का चयन जैसी जानकारियां अंतिम मानी जाएंगी और इनमें बदलाव संभव नहीं होगा।

सही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दें: उम्मीदवार को अपना एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि NTA द्वारा सभी अपडेट्स वहीं भेजे जाएंगे।

फोटो और सिग्नेचर सही अपलोड करें: एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट और सही फॉर्मेट में होने चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: आवेदन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं जैसे स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करना, शुल्क भुगतान और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना ऑनलाइन ही होगा। किसी भी डॉक्यूमेंट को पोस्ट, ईमेल या किसी अन्य माध्यम से भेजने की आवश्यकता नहीं है।

सिर्फ एक आवेदन करें: उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही एप्लीकेशन फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है। एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल से केवल एक आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

CUET UG फॉर्म सुधार की सुविधा: आवेदन में कुछ विशेष जानकारियों में सुधार करने की सुविधा 24 मार्च से 26 मार्च 2025 रात 11:50 बजे तक दी जाएगी।

CUET UG एडमिट कार्ड: परीक्षा से पहले रजिस्टर्ड कैंडिडेट के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।

एडमिट कार्ड पर सभी डिटेल चेक करें: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कैंडिडेट इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाीद उसपर दर्ज सभी डिटेल ध्यान से चेक करें। कुछ भी गड़बड़ी होने पर तुरंत ऑफिशियल हेल्पाइन नंबर पर संपर्क करें।

CUET UG एग्जाम डेट: CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। डिटेल एग्जाम शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

CUET UG 2025 आवेदन कैसे करें?

  • cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारियां भरकर खुद को रजिस्टर करें।
  • लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- CUET PG 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां है डाउनलोड Link, एग्जाम फॉर्मेट, शिफ्ट्स समेत पूरी डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए