पहली बार में IIT-JEE फेल, लेकिन हिम्मत नहीं हारी! अब इस बिहारी को गूगल से मिला शानदार जॉब ऑफर, जानिए सैलरी

Published : Mar 01, 2025, 03:54 PM ISTUpdated : Mar 01, 2025, 03:57 PM IST
Success Story pushpendra kumar jamui boy

सार

IITian Pushpendra Kumar Success Story: जमुई के पुष्पेंद्र कुमार को IIT खड़गपुर से ग्रेजुएशन से पहले ही गूगल में नौकरी मिल गई है। शानदार सैलरी पैकेज के साथ वह डेटा साइंटिस्ट के रूप में काम करेंगे। जानिए पुष्पेंद्र कुमार की सफलता की कहानी।

Success Story: बिहार के जमुई जिले के बुधिकुंड गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार ने यह साबित कर दिया कि असफलता आखिरी पड़ाव नहीं होती, बल्कि यह सफलता की नींव रखती है। पहली बार में IIT-JEE नहीं निकाल पाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी कोशिश में शानदार प्रदर्शन कर IIT खड़गपुर में एडमिशन लिया। अब बिहार के पुष्पेंद्र कुमार को गूगल से शानदार सैलरी पैकेज के साथ जॉब ऑफर मिला है। जानिए

जमुई के पुष्पेंद्र कुमार का गूगल जॉब पैकेज (Pushpendra Kumar's Google job salary package)

पुष्पेंद्र इस वक्त IIT खड़गपुर में अपनी पढ़ाई के लास्ट ईयर में हैं। इसी दौरान गूगल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हुआ, जिसमें करीब 2000 से अधिक IITian छात्रों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कई चरणों की परीक्षा और इंटरव्यू को पार करते हुए सिर्फ 6 छात्रों का चयन हुआ, जिनमें पुष्पेंद्र भी शामिल हैं। अब वे गूगल में बतौर डेटा साइंटिस्ट काम करेंगे और उन्हें 39 लाख का सालाना पैकेज मिला है।

ये भी पढ़ें- UPSC IAS Interview Tips: विकास दिव्यकीर्ति सर ने बताया- ऐसा बिल्कुल न रखें अपना हेयरस्टाइल, Watch Video

Pushpendra Kumar IIT Success Story: पुष्पेंद्र कुमार का झारखंड से IIT तक का सफर

पुष्पेंद्र की शुरुआती पढ़ाई झारखंड के जसीडीह से हुई। उन्होंने 2018 में इंटरमीडिएट पास किया और तभी से IIT में जाने का सपना देखा। पहली बार में असफल रहने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा पूरी मेहनत के साथ परीक्षा दी। उनका दृढ़ संकल्प आखिरकार रंग लाया और उन्हें IIT खड़गपुर में एडमिशन मिल गया।

Pushpendra Kumar's Google Job Selection: भारत में ही गूगल के लिए काम करेंगे पुष्पेंद्र कुमार

गूगल में सेलेक्शन के बाद पुष्पेंद्र के अनुसार अभी वे भारत में ही गूगल के लिए काम करेंगे। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का पल बना। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं लेकिन असफलता के डर से हिम्मत हार जाते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आप सेना में अफसर बन सकते हैं? इन 10 सवाल और जवाब में पूरी जानकारी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए