
Success Story: बिहार के जमुई जिले के बुधिकुंड गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार ने यह साबित कर दिया कि असफलता आखिरी पड़ाव नहीं होती, बल्कि यह सफलता की नींव रखती है। पहली बार में IIT-JEE नहीं निकाल पाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी कोशिश में शानदार प्रदर्शन कर IIT खड़गपुर में एडमिशन लिया। अब बिहार के पुष्पेंद्र कुमार को गूगल से शानदार सैलरी पैकेज के साथ जॉब ऑफर मिला है। जानिए
पुष्पेंद्र इस वक्त IIT खड़गपुर में अपनी पढ़ाई के लास्ट ईयर में हैं। इसी दौरान गूगल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हुआ, जिसमें करीब 2000 से अधिक IITian छात्रों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कई चरणों की परीक्षा और इंटरव्यू को पार करते हुए सिर्फ 6 छात्रों का चयन हुआ, जिनमें पुष्पेंद्र भी शामिल हैं। अब वे गूगल में बतौर डेटा साइंटिस्ट काम करेंगे और उन्हें 39 लाख का सालाना पैकेज मिला है।
ये भी पढ़ें- UPSC IAS Interview Tips: विकास दिव्यकीर्ति सर ने बताया- ऐसा बिल्कुल न रखें अपना हेयरस्टाइल, Watch Video
पुष्पेंद्र की शुरुआती पढ़ाई झारखंड के जसीडीह से हुई। उन्होंने 2018 में इंटरमीडिएट पास किया और तभी से IIT में जाने का सपना देखा। पहली बार में असफल रहने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा पूरी मेहनत के साथ परीक्षा दी। उनका दृढ़ संकल्प आखिरकार रंग लाया और उन्हें IIT खड़गपुर में एडमिशन मिल गया।
गूगल में सेलेक्शन के बाद पुष्पेंद्र के अनुसार अभी वे भारत में ही गूगल के लिए काम करेंगे। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का पल बना। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं लेकिन असफलता के डर से हिम्मत हार जाते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या आप सेना में अफसर बन सकते हैं? इन 10 सवाल और जवाब में पूरी जानकारी