CUET UG Counselling 2024: डीयू, जेएनयू, बीएचयू काउंसलिंग डेट, कट-ऑफ, डॉक्यूमेंट

Published : Jul 30, 2024, 10:18 AM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 10:21 AM IST
CUET PG 2024 final answer key link

सार

सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट जारी हो चुका है, अब विश्वविद्यालयों द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालयों और कोर्स के लिए अलग से आवेदन करना होगा। फीस, डॉक्यूमेंट्स समेत जरूरी डिटेल नीचे चेक करें।

CUET UG Counselling 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद, अब विश्वविद्यालयों द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अनिवार्य है। इसमें उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालयों और कोर्स के लिए आवेदन करना होगा। सीयूईटी यूजी के लिए कोई सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रोसेस नहीं है, इसलिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए अलग से आवेदन करना होगा।

CUET UG Counselling 2024: कट-ऑफ मार्क्स क्या हैं?

प्रत्येक विश्वविद्यालय अपनी संबंधित वेबसाइटों पर सीयूईटी कट-ऑफ 2024 जारी करेगा। ये कट-ऑफ अंक उम्मीदवारों को यह जानने में मदद करेंगे कि वे किस विश्वविद्यालय और कोर्स में एडमिशन के लिए पात्र हैं।

सीयूईटी काउंसलिंग के लिए इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट में शामिल हैं:

  • सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड
  • हॉल टिकट
  • काउंसलिंग एप्लीकेशन फॉर्म और पेमेंट रिसिप्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सरकारी मान्यता प्राप्त आईडी कार्ड- आधार, पासपोर्ट, वोट आइडी में से कोई एक
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए प्रमाण पत्र

किस विश्वविद्यालय में आवेदन करना है, फीस कितनी?

कई विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर आवेदन स्वीकार करेंगे। इनमें से कुछ विश्वविद्यालयों में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय और कई अन्य शामिल हैं। प्रत्येक भाग लेने वाला विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा। इसके अलावा, प्रत्येक विश्वविद्यालय का अपना आवेदन शुल्क होगा। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जिस विश्वविद्यालय में आवेदन करने के इच्छुक हैं, उसकी वेबसाइट देखते रहें। नीचे कुछ विश्वविद्यालयों के संभावित काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

सीयूईटी मार्क्स के जरिए एडमिशन लेने वाले विश्वविद्यालयों की लिस्ट इस लिंक चेक करें।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)

जेएनयू में एडमिशन सीयूईटी (यूजी)-2024 में उम्मीदवारों के परफॉर्मेस और पात्र उम्मीदवारों के मार्क्स के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाना होगा और जरूरी डॉयूमेंट्स के साथ अपना आवेदन जमा करना होगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)

दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संभवतः अगस्त के मध्य में शुरू होगी। अबतक काउंसलिंग की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर विजिट करते रहें। काउंसलिंग डीयू सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से तीन चरणों में की जाएगी। इसमे शामिल है:

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करना
  • प्रोग्राम और कॉलेजों के लिए प्राथमिकताएं भरना
  • अलॉटमेंट-कम-एडमिशन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)

काउंसलिंग शेडयूल अगस्त में जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकेंगे। फीस समेत और अन्य इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट के साथ अपने आवेदन जमा कर सकेंगे।

सीयूईटी 2024 में 22,290 कैंडिडेट्स को मिले फुल मार्क्स

बता दें कि सीयूईटी 2024 में इस साल कुल 13,47,820 यूनिक कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 11,13,610 परीक्षा में शामिल हुए। कुल 22,290 कैंडिडेट्स ने विभिन्न विषयों में फुल मार्क्स हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

RRB JE Recruitment 2024: 7951 पदों के लिए आवेदन 30 जुलाई से, सैलरी मिलेगी शानदार

CUET UG में 22290 छात्रों को फुल मार्क्स, सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर इसमें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?