NEET UG 2024: काउंसलिंग 14 अगस्त से, चार फेज में होगा कॉलेजों का आवंटन

Published : Jul 30, 2024, 07:17 AM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 09:13 AM IST
neet counselling Doctor

सार

NEET UG 2024 के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी और 30 अक्टूबर तक चलेगी। चार चरणों में होने वाली इस काउंसलिंग के माध्यम से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में लगभग एक लाख छात्रों को दाखिला मिलेगा।

करिअर डेस्क। तमाम विवादों और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आखिरकार नीट यूजी 2024 के लिए काउंसिलिंग शुरू होने वाली है। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू होगी। नीट की काउंसलिंग चार फेज में आयोजित की गई है। यह 30 अक्तूबर तक चलेगी। पहले फेज की काउंसलिंग 14 से 31 अगस्त तक चलेगी। काउसलिंग के बाद नीट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के हिसाब से मेडिकल कॉलेजों का अलॉटमेंट किया जाएगा। देश भर के लगभग 700 मेडिकल कॉलेजों में करीब एक लाख से अधिक मेडिकल स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जाएगा। 

पहले फेज के बाद 21 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन जरूरी
काउंसलिंग के बाद कॉलेजों में प्रवेश का दौर शुरू हो जाएगा। मेडिकल काउंसलिंग समिति के अनुसार 14 से 31 अगस्त तक ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमीशन का फेज चलेगा। डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन 16 अगस्त तक किया जाएगा। कॉलेज में रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट के लिए 21 अगस्त दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अपना पसंदीदा कॉलेज चुनने के लिए 21 और 22 अगस्त दो दिन का ही वक्त दिया जाएगा। 

पढ़ें देश के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज, नीट सीट मैट्रिक्स, कटऑफ और फीस

बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग
नीट यूजी के साथ ही बीडीएस सीट के लिए भी एक साथ ही काउंसलिंग की जाएगी। नेशनल मेडिकल कमीशन के सेक्रेटरी डॉ. बी श्रीनिवास के मुताबिक आयुष और नर्सिंग सीट के लिए भी 21 हजार बीडीएस सीट के लिए काउंसलिंग  होगी। यह भी बताया कि ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीट के साथ ही एम्स, पॉन्डिचेरी स्थित जेआईपीएमआर, सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीट शामिल है। बाकी सीटों पर राज्यों की काउंसलिंग का अधिकार है।

देभ भर में 5 मई को 571 शहरों में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 4,750 केंद्र बनाए गए थे। इसके अलावा देश के बाहर भी 14 केंद्रों पर नीट यूजी की परीक्षा कराई गई थी।

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?