CUET UG Result जारी, 1 महीने देरी के बाद अब शुरू होगा यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रोसेस

CUET UG Result 2024 released: आखिरकार 1 महीने की देरी के बाद एनटीए ने सीयूईटी रिजल्ट जारी कर दिया है। अब कैंडिडेट को कटऑफ अनुसार एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी में अलग से आवेदन करना होगा।

CUET UG Result 2024 declared: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट, 28 जुलाई को घोषित कर दिया गया है। बता दें कि नीट यूजी मामले के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट भी अटक गया था। रिजल्ट जारी करने में करीब 1 महीने की देरी हुई है। अब विभिन्न यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए अटका एडमिशन प्रोसेस शुरू हो सकेगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG से डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

CUET UG Result 2024: कब हुई थी परीक्षा

Latest Videos

सीयूईटी यूजी परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को हाइब्रिड मोड (ओएमआर/पेन और पेपर+कंप्यूटर-आधारित परीक्षण) में दोनों तरह से आयोजित की गई थी। एनटीए ने कुछ कैंडिडेट की शिकायतों को बाद प्रभावित स्टूडेंट्स के लिए 19 जुलाई को एक री परीक्षा भी आयोजित की थी।

यूनिवर्सिटीज के कटऑफ अनुसार एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे कैंडिडेट

सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद अब आगे, विश्वविद्यालय विभिन्न ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए कट-ऑफ मार्क्स निर्धारित करेंगे और योग्य उम्मीदवार उसके अनुसार अपने पसंदीदा संस्थान और कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि CUET UG के लिए कोई सेंट्रलाइल्ड काउंसलिंग नहीं होगी। इसलिए उम्मीदवारों को प्रत्येक यूनिवर्सिटी के लिए अलग से आवेदन करना होगा। इस साल लगभग 13.48 लाख छात्र यूनविर्सिटी एंट्रेस टेस्ट में शामिल हुए थे।

CUET UG SCORECARD 2024 DIRECT LNK TO CHECK

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?

रिजल्ट में देरी से यूनिवर्सिटीज के एकेडमिक कैलेंडर पर असर?

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 की घोषणा में करीब एक महीने की देरी से विश्वविद्यालयों के एडमिशन और एकेडमिक कैलेंडर दोनों पर असर पड़ा है। अब तक जहां सेशन शुरू किया जाना था वहीं एडमिशन प्रोसेस तक शुरू नहीं हो पाया। कई विश्वविद्यालय तो सीयूईटी एंट्रेस एग्जाम जैसी प्रक्रिया से हटने के बारे में विचार करने लगे थे। डीयू तक में इस विषय पर विभिन्न बैठकों में चर्चा शुरू हो गई थी। वहीं कुछ यूनिवर्सिटी लेट हो रहे एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने और क्षतिपूर्ति के लिए छोटे ब्रेक और वीकेंड में एक्स्ट्रा क्लासेज के बारे में विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

कौन हैं अग्निवीर, अब तक इन 10 राज्यों ने की आरक्षण की घोषणा, कितनी हुई भर्ती

कौन हैं सबसे अधिक सैलरी पाने वाले भारतीय CEO विजयकुमार, एजुकेशन, करियर

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश