हर महीने बैगलेस डेज, देश के इस राज्य में छात्रों को मिलेगा भारी बैग से छूटकारा

Bagless days in school: स्कूली बच्चे भारी टेक्टबुक बैग से परेशान हैं। अक्सर पैरेंट्स बच्चों के भारी स्कूल बैग को लेकर शिकायत भी करते रहे हैं। ऐसे में अब देश के इस राज्य की सरकार हर महीने बैगलेस डेज शुरू करने पर विचार कर रही है। 

Anita Tanvi | Published : Jul 27, 2024 1:23 PM IST / Updated: Jul 27 2024, 06:56 PM IST

Bagless days every month in school: स्कूली छात्रों को भारी बैग से छुटकारा दिलाने के लिए केरल सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है। राज्य में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के भारी स्कूल बैग के मुद्दे पर सरकार गंभीर है और बैग फ्री डेज प्लान पर विचार कर रही है। अगर केरल सरकार नई पहल 'बैग फ्री डेज' की शुरुआत करती है, तो स्कूली छात्रों को महीने में कम से कम चार दिन स्कूल जाने के लिए भारी बैग पैक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्कूल बैग के वजन को लेकर पैरेंट्स कर रहे शिकायत

Latest Videos

केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के अनुसार स्कूल बैग के वजन को लेकर बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर राज्य सरकार बच्चों और अभिभावकों की चिंताओं को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रही है। और कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के भारी स्कूल बैग से छूटकारा दिलाने के मुद्दे पर जल्द ही फैसला लेगी। बता दें कि मुद्दे पर अभिभावकों और सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को पसंद करने वालों की ओर से कई शिकायतें और सुझाव आ रहे हैं।

स्कूली छात्रों के स्कूल बैग के वजन को लेकर निर्देश जल्द

शिवनकुट्टी के अनुसार टेक्स्टबुक का बोझ कम करने के उद्देश्य से पहले से ही राज्य में बच्चों के बीच दो भागों में पाठ्यपुस्तकें मुद्रित और वितरित की जा रही हैं। लेकिन फिर भी ऐसी शिकायतें हैं कि स्कूल बैग अभी भी बहुत भारी हैं। जिसे देखते हुए अब राज्य के स्कूलों में महीने में कम से कम चार दिन "बैग फ्री डेज" पहल शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है। अन्य दिनों में कक्षा 1 के छात्रों के स्कूल बैग का वजन 1.6 किलोग्राम-2.2 किलोग्राम के बीच और कक्षा 10 के छात्रों के स्कूल बैग का वजन 2.5 किलोग्राम-4.5 किलोग्राम के बीच रखने के निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

कौन हैं अग्निवीर, अब तक इन 10 राज्यों ने की आरक्षण की घोषणा, कितनी हुई भर्ती

NEET UG Result 2024: 17 टॉपर्स में 4 लड़कियां, सबसे ज्यादा राजस्थान के कैंडिडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma