सार

NEET UG Revised results 2024 toppers list: फिजिक्स के विवादित क्वेश्चन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने नीट यूजी की पूरी मेरिट लिस्ट बदल दी। जारी रिजल्ट में 17 टॉपर्स हैं जिन्हें 720 में पूरे 720 नंबर मिले। इसमें सबसे ज्यादा राजस्थान से 4 कैंडिडेट हैं।

 

NEET UG Result 2024 toppers list: नीट यूजी के फिजिक्स के विवादित क्वेश्चन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने पूरी मेरिट लिस्ट बदल दी। कुछ नीट कैंडिडेट को मार्क्स बढ़ने की खुशी मिली तो कुछ के हिस्से निराशा आई। शुक्रवार को जारी एनटीए नीट यूजी परीक्षा 2024 के मेरिट लिस्ट में 720 में से पूरे 720 मार्क्स हासिल करने वाले 17 उम्मीदवार टॉपर घोषित किये गये। एनटीए ने एससी के आदेश के बाद नीट यूजी की रिवाइज्ड फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की थी।

17 टॉपर्स में से 2 दिल्ली के, सबसे ज्यादा राजस्थान से 4 कैंडिडेट

नीट यूजी 2024 के 17 टॉपर्स में चार लड़कियों ने 720 अंक हासिल किए हैं। जबकि टॉप 100 में 22 लड़कियां शामिल हैं। टॉपर्स लिस्ट में राजस्थान से चार, महाराष्ट्र से तीन, दिल्ली और यूपी से दो-दो और केरल, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। 720 के फुल स्कोर हासिल करने वाले 17 टॉपर्स में सबसे पहला नाम दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद का है। उनके बाद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से यूपी के आयुष नौगरैया हैं।

क्वालीफाइंग कटऑफ गिरी

नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट में एक ओर जहां टॉपर्स की संख्या घटी है वहीं क्वालीफाइंग कटऑफ और योग्य उम्मीदवारों की संख्या में भी कमी आई है। फिजिक्स के एक क्वेश्चन के 2 सही ऑप्शन में से ऑप्शन 4 को आईआईटी दिल्ली द्वारा सही आंसर बताने के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को रिवाइज्ड रिजल्ट की घोषणा हुई। ऑप्शन 4 सेलेक्ट करने वालों को ही नंबर दिये गये जबकि इससे पहले एनटीए ने ऑप्शन 2 और 4 दोनों के लिए कैंडिडेट को पूरे नंबर दिये थे। टॉप 100 कैंडिडेट के ग्रुप में मेरिट लिस्ट में परफेक्ट 720 वाले 17 कैंडिडेट के अलावा, 6 ऐसे थे जिन्होंने 716 अंक हासिल किए और 77 ने 715 अंक हासिल किए। रिवाइज्ड रिजल्ट में क्वालिफाईंग कटऑफ में भी कमी आई - अनरिजर्वड और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नई कटऑफ सीमा 164 से कम होकर 720-162 है, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी के लिए यह 161-127 है।

फिजिक्स के विवादित प्रश्न के कारण 67 में से 44 कैंडिडेट को मिले थे 720 मार्क्स

पहले टॉपर घोषित किए गए 67 उम्मीदवारों में से 44 ने फिजिक्स के विवादित प्रश्न के लिए दिए गए मार्क्स के कारण पूरे 720 मार्क्स प्राप्त किए थे। बाद में एनटीए द्वारा कुछ परीक्षा केंद्रों पर समय की बर्बादी की भरपाई के लिए छह उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस लेने के साथ टॉपर्स की संख्या घटाकर 61 कर दी गई थी। वहीं क्वालिफाईंग कैंडिडेट की कुल संख्या 415 घटकर अब 13,15,853 हो गई। ऐसे 15 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं जहां योग्य उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ी है, जिनमें गोवा, गुजरात, केरल, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड जारी, 17 उम्मीदवारों को रैंक 1, यहां है टॉपर्स लिस्ट

NEET UG Revised result 2024 released: नीट यूजी फाइनल रिजल्ट जारी, यहां है लिंक