सार
NEET UG Revised Scorecard 2024 released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। NEET रिवाइज्ड रिजल्ट कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर चेक कर सकते हैं।
NEET UG Revised Scorecard 2024 released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। NEET रिवाइज्ड रिजल्ट की घोषणा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार हुई है। जिसमें फिजिक्स के एक क्वेश्चन के अस्ष्ट आंसर का आईआईटी दिल्ली के पैनल द्वारा सही जवाब देने के बाद, फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की गई। इससे पहले 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की थी कि NEET UG 2024 का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट अगले दो दिनों के भीतर जारी किया जाएगा। शुरुआत में, 4 जून को घोषित नीट रिजल्ट में 67 छात्र टॉपर बने थे।
NEET UG Revised result 2024 direct link
नीट यूजी रिवाइज्ड स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- एनईईटी यूजी रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 चेक करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जायें।
- अब वेबसाइट पर एक्टिव "नीट-यूजी रिवाइज्ड स्कोरकार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
- दिये गये स्थान पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब स्क्रीन पर आपका रिजवाइज्ड स्कोरकार्ड प्रदर्शित हो जायेगा।
- अपना रिजवाइज्ड स्कोरकार्ड चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
फिजिक्स क्वेश्चन का आंसर बदलने से 4.2 लाख छात्रों का नीट स्कोर बदला
आईआईटी-दिल्ली की एक एक्सपर्ट कमेटी के बताये अनुसार, नीट फिजिक्स के विवादित आंसर के लिए सही आंसर ऑप्शन 4 बताया गया है। इस प्रश्न के लिए पहले एनटीए ने ऑप्शन 4 और ऑप्शन 2 दोनों के लिए कैंडिडेट को मार्क्स दिये थे, लेकिन अब रिवाइज्ड नीट रिजल्ट में केवल ऑप्शन 4 चुनने वालों को मार्क्स दिये गये हैं। इस फैसले से करीब 4.2 लाख छात्रों का नीट स्कोर प्रभावित हुआ है।
अब शुरू होगी NEET-UG काउंसलिंग
NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 जारी होने के बाद अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET-UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेगी। जल्द ही डिटेल शेड्यूल जारी किया जायेगा। यह काउंसलिंग प्रोसेस पूरे भारत में एमबीबीएस और बीडीएस ग्रेजुएट लेवल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण है। नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के दौरान, कैंडिडेट को चॉइस-फाइलिंग राउंड में कॉलेजों और कोर्स के लिए अपनी च्वाइस भरने का मौका मिलता है। नीट काउंसलिंग 3 राउंड में आयोजित होती है।
ये भी पढ़ें
NEET UG 2024 SC decision: नहीं होगा नीट री-एग्जाम, बड़ी गड़बड़ी के सूबत नहीं
NEET SC Hearing: फिजिक्स के गड़बड़ सवाल का मिला जवाब, किसे मिलेंगे पूरे मार्क्स