सार

NEET UG 2024 SC Hearing: नीट यूजी फिजिक्स के विवादित प्रश्न का आंसर आईआईटी दिल्ली ने बता दिया है। 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सुनवाई में उस प्रश्न का सही उत्तर बताने का जिम्मा आईआईटी दिल्ली को दिया था जिस प्रश्न के दो ऑप्शन सही थे।

NEET UG 2024 SC Hearing: सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में नीट अनियमिता मामलों में दायर याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है जिसमें परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने की मांग वाली याचिका भी शामिल है। सुनवाई के दौरान, 22 जुलाई को नीट यूजी एग्जाम में फिजिक्स के एक क्वेश्चन के आंसर में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। आईआईटी दिल्ली, जिसे विवादास्पद फिजिक्स क्वेश्चन के मुद्दे को हल करने की जिम्मेदारी दी गई थी, ने सुप्रीम कोर्ट को क्वेश्चन का सही आंसर बता दिया है। संस्थान की ओर से पेश किये गये रिपोर्ट के अनुसार चौथा ऑप्शन सही उत्तर है। 

क्या है नीट फिजिक्स के क्वेश्चन में गड़बड़ी का मामला?

दरअसल फिजिक्स के एक क्वेश्चन के आसंर में दिये गये दो ऑप्शन को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति थी। आंसर की चैलेंज के समय भी यह मामला सामने आया था जिसमें छात्रों का कहना था कि एनसीईआरटी के नये एडिशन की किताब में एक ऑप्शन और पुराने एडमिशन में दूसरा ऑप्शन सही बताया गया है ऐसे में किसे सही माना जाए। मामला सामने आने के बाद एनटीए ने दोनों ऑप्शन को सही माना और दोनों क्वेश्चन अटेंम्प्ट करने वाले छात्रों को पूरे नंबर दे दिये। इस बीच कुछ ऐसे भी छात्र सामने आये जिन्होंने निगेटिव मार्किंग के कारण क्वेश्चन का प्रयास नहीं किया और उन्हें कोई नंबर नहीं मिले। ऐसे ही एक स्टूडेंट की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से मामले में सवाल पूछे। कोर्ट ने कहा कि एक क्वेश्चन में दो आंसर सही नहीं हो सकते। एनटीए को दोनों में से कोई एक ऑप्शन ही चुनना होगा। इसके बाद फिजिक्स के इस प्रश्न का सही आंसर बताने की जिम्मेदारी कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली को दी और सही आंसर के लिए पैनल बनाने और 23 जुलाई को 12 बजे तक सही उत्तर बताने का निर्देश दिया था।

क्या है फिजिक्स का वह क्वेश्चन जिसके ऑप्शन में थी गड़बड़ी? (controversial question in Physics)

प्रश्न: नीचे दो कथन दिए हैं-

कथन 1 - परमाणु इलेक्ट्रिकली न्यूट्रल यानी विद्युत रूप से उदासीन होते हैं क्योंकि उनमें पॉजीटिव और निगेटिव चार्ज बराबर होते हैं।

कथन 2 - प्रत्येक तत्व (एटम) के परमाणु स्थिर होते हैं और अपना विशिष्ट स्पेक्ट्रम उत्सर्जित करते हैं।

ऊपर दिए कथनों के अनुसार नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें।

ऑप्शन 1: कथन 1 सही है लेकिन कथन 2 गलत है

ऑप्शन 2: कथन 1 गलत है लेकिन कथन 2 सही है

ऑप्शन 3: कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं

ऑप्शन 4: कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं

CJI ने विवादित फिजिक्स क्वेश्चन की मार्किंग स्कीम पर दिया प्रस्ताव

आईआईटी दिल्ली से विवादित फिजिक्स क्वेश्चन का सही जवाब मिलने के बाद CJI ने SG को प्रस्ताव दिया- वैसे कैंडिडेट जिन्होंने विवादास्पद फिजिक्स क्वेश्चन के सही आंसर के रूप में ऑप्शन 4 को चिह्नित किया था उन्हें फुल मार्क्स और जिन्होंने विकल्प 2 को सही उत्तर के रूप में चिह्नित किया था उनके कोई मार्क्स नहीं काटने यानी निगेटिव मार्किंग न करने की बात कही। इस प्रस्ताव पर एसजी ने कहा मुझे लगता है कि यह उचित है।

ये भी पढ़ें

NEET SC Hearing: बदलेगा नीट रिजल्ट? आपत्ति वाले एक सवाल का जवाब देगा IIT दिल्ली

NEET UG 2024 सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से चेक करें स्कोर