
Delhi School Admission New Age Rule: अगर आपका बच्चा दिल्ली के किसी स्कूल में क्लास 1 में एडमिशन लेने वाला है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब 2026-27 सत्र से दिल्ली के सभी स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिला उन्हीं बच्चों को मिलेगा जिनकी उम्र 6 साल पूरी हो चुकी होगी। यह बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुसार किया गया है। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी करते हुए नए एज क्राइटेरिया की घोषणा की है।
NEP 2020 के तहत अब देशभर में पुराना 10+2 सिस्टम हटाकर 5+3+3+4 सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसका मतलब है-
फाउंडेशन स्टेज (5 साल)
यानि अब बच्चे 3 साल की उम्र में नर्सरी में जाएंगे, 4 साल की उम्र में लोअर केजी और 5 साल की उम्र में अपर केजी पूरी कर 5 साल की उम्र में अपना फाउंडेशन स्टेज पूरा करेंगे और फिर उसके बाद 6 साल की उम्र में क्लास 1 में एडमिशन मिलेगा।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने यह भी कहा है कि इस बदलाव को और बेहतर बनाने के लिए माता-पिता, शिक्षक, स्कूल प्रबंधन, शोधकर्ता और आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तय की गई है। NEP 2020 का मकसद बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार सही समय पर स्कूलिंग देना है, ताकि उनका मानसिक और शैक्षणिक विकास बेहतर हो सके।