Sarkari Naukri: SBI CBO के 2964 पदों के लिए आवेदन फिर से शुरू, लास्ट डेट 30 जून, बदले ये नियम

Published : Jun 23, 2025, 04:07 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 04:09 PM IST
SBI CBO Recruitment 2025 Application Reopens

सार

SBI CBO Bharti 2025: SBI ने CBO के 2964 पदों पर भर्ती फिर से शुरू की है। अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के उम्मीदवारों के लिए पात्रता में बदलाव हुए हैं। आवेदन 30 जून 2025 तक खुले हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें। डिटेल यहां देखें।

SBI CBO Recruitment 2025: आप बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक और मौका दिया है। SBI ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। यह एप्लीकेशन विंडो 30 जून 2025 तक खुली रहेगी। खास बात यह है कि इस बार अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के उम्मीदवारों के लिए पात्रता में बदलाव किया गया है, जिससे अब ये भी भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2025: क्या है बदलाव, कौन कर सकता है आवेदन?

SBI ने एक नई नोटिफिकेशन (corrigendum) के तहत अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के ऐसे उम्मीदवारों को भी पात्र माना है जिन्होंने कक्षा 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी विषय के साथ पढ़ाई की है। ऐसे उम्मीदवार अब नॉर्थ ईस्ट सर्कल के तहत आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे अपनी अंग्रेजी पढ़ाई का प्रमाण मार्कशीट या सर्टिफिकेट के जरिए दे सकें।

SBI CBO Vacancy 2025: कुल पदों की संख्या

  • कुल वैकेंसी: 2964
  • रेगुलर पोस्ट: 2600
  • बैकलॉग पोस्ट: 364

SBI CBO Bharti 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

एक्सपीरिएंस: किसी भी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में कम से कम 2 साल का ऑफिसर लेवल का अनुभव

SBI CBO Bharti 2025 Age Limit: आयु सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 30 वर्ष (30 अप्रैल 2025 के अनुसार)
  • आयु में छूट: SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC (NCL) के लिए 3 वर्ष, PwBD उम्मीदवारों के लिए 10 से 15 वर्ष तक

SBI CBO Bharti 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया

SBI CBO Bharti 2025 चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह कई चरणों में होगा जिसमें, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू राउंड होंगे। स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (जहां आवश्यक हो) होगी। फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के वेटेज के आधार पर 75:25 होगा। ऑनलाइन परीक्षा में Objective टेस्ट होगा जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज 30 मार्क्स के और बैंकिंग नॉलेज 40 मार्क्स के होंगे। वहीं जनरल अवेयरनेस/इकोनॉमी 30 मार्क्स के, कंप्यूटर एप्टीट्यूड 20 मार्क्स के होंगे। Descriptive टेस्ट 30 मिनट का होगा, जिसमें लेटर और निबंध लेखन 50 मार्क्स के होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

SBI CBO Bharti 2025: सैलरी और आवेदन शुल्क

SBI CBO Bharti 2025 के तहत बहाली होने के बाद शुरुआती बेसिक पे ₹48,480 + दो अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क General/OBC/EWS कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹750 भरने होंगे। SC/ST/PwBD को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा।

SBI CBO Bharti 2025 How to Apply: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाएं।
  • "Circle Based Officer Recruitment 2025" सेक्शन में "Apply Online" पर क्लिक करें।
  • ईमेल ID और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें जैसे- फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान, सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर, एजुकेशनल, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और ID प्रूफ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और भविष्य की जरूरत के लिए सुरक्षित रखें।
  • ध्यान रखें कि एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही सर्कल के लिए आवेदन कर सकता है। उसे उस सर्कल की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए (जब तक उसे अयोग्यता से छूट न मिली हो)

SBI CBO भर्ती 2025 आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

SBI CBO Recruitment 2025 Direct Link to Apply

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?