
SBI CBO Recruitment 2025: आप बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक और मौका दिया है। SBI ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। यह एप्लीकेशन विंडो 30 जून 2025 तक खुली रहेगी। खास बात यह है कि इस बार अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के उम्मीदवारों के लिए पात्रता में बदलाव किया गया है, जिससे अब ये भी भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
SBI ने एक नई नोटिफिकेशन (corrigendum) के तहत अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के ऐसे उम्मीदवारों को भी पात्र माना है जिन्होंने कक्षा 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी विषय के साथ पढ़ाई की है। ऐसे उम्मीदवार अब नॉर्थ ईस्ट सर्कल के तहत आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे अपनी अंग्रेजी पढ़ाई का प्रमाण मार्कशीट या सर्टिफिकेट के जरिए दे सकें।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
एक्सपीरिएंस: किसी भी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में कम से कम 2 साल का ऑफिसर लेवल का अनुभव
SBI CBO Bharti 2025 चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह कई चरणों में होगा जिसमें, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू राउंड होंगे। स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (जहां आवश्यक हो) होगी। फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के वेटेज के आधार पर 75:25 होगा। ऑनलाइन परीक्षा में Objective टेस्ट होगा जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज 30 मार्क्स के और बैंकिंग नॉलेज 40 मार्क्स के होंगे। वहीं जनरल अवेयरनेस/इकोनॉमी 30 मार्क्स के, कंप्यूटर एप्टीट्यूड 20 मार्क्स के होंगे। Descriptive टेस्ट 30 मिनट का होगा, जिसमें लेटर और निबंध लेखन 50 मार्क्स के होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
SBI CBO Bharti 2025 के तहत बहाली होने के बाद शुरुआती बेसिक पे ₹48,480 + दो अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क General/OBC/EWS कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹750 भरने होंगे। SC/ST/PwBD को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा।
SBI CBO भर्ती 2025 आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
SBI CBO Recruitment 2025 Direct Link to Apply