Delhi Students Free Coaching: CUET-NEET की तैयारी अब बिल्कुल फ्री! दिल्ली सरकार देगी 1.63 लाख छात्रों को मुफ्त कोचिंग

Published : Mar 28, 2025, 10:17 AM ISTUpdated : Mar 28, 2025, 10:34 AM IST
jee mains 2025 Session 2 application correction window

सार

Delhi Govt School Students CUET-NEET Free Coaching: दिल्ली सरकार की नई योजना के तहत अब छात्रों के लिए फ्री CUET/NEET कोचिंग शुरु किया जाएगा। जिसमें 1.63 लाख छात्रों कोचिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। क्लासेज 1 अप्रैल से शुरू होंगे। जानिए पूरी डिटेल।

Delhi Government Free CUET NEET Coaching: दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बेहतरीन पहल की है। अब 12वीं के बाद CUET और NEET की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त ऑनलाइन क्रैश कोर्स मिलेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार ने BIG Institute और Physics Wallah Limited के साथ एक समझौता किया है। इस पहल से सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को मिलेगा, जो कोचिंग के भारी खर्च के कारण तैयारी नहीं कर पाते। यह कदम उनके अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेने और डॉक्टर बनने के सपनों को उड़ान देने के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।

CUET-NEET की फ्री कोचिंग को लेकर क्या है पूरी योजना?

CUET-NEET की तैयारी कराने की इस योजना के तहत 1.63 लाख छात्रों को मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। यह कोर्स 1 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 2 मई 2025 तक चलेगा। जिसमें छात्रों को हर दिन 6 घंटे की क्लास मिलेगी, यानी कुल 180 घंटे की पढ़ाई होगी। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, जनरल एप्टिट्यूड और इंग्लिश की पढ़ाई करवाई जाएगी।

CUET-NEET फ्री कोचिंग में छात्रों को क्या-क्या मिलेगा?

CUET-NEET फ्री कोचिंग में छात्रों को पीडीएफ नोट्स मिलेंगे, ताकि रिवीजन आसान हो। रेगुलर टेस्ट होंगे, जिससे तैयारी की सही स्थिति का पता चले। और डाउट सॉल्विंग सेशन होंगे ताकि छात्रों को हर परेशानी का हल तुरंत मिले।

क्या बोले मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस योजना से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल और अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेने का बड़ा मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह पूरी तरह निःशुल्क होगा और इससे छात्रों को बेहतरीन गाइडेंस मिलेगी।

 

 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?