DU में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका! आवेदन शुरू

Published : Dec 13, 2024, 08:32 PM ISTUpdated : Dec 13, 2024, 08:34 PM IST
delhi university enterance

सार

Delhi University Faculty Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती। 7वें वेतन आयोग के तहत आकर्षक वेतन। 27 दिसंबर तक करें आवेदन!

Delhi University Faculty Recruitment 2024: अगर आपका सपना शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का है और आप देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक, दिल्ली विश्वविद्यालय का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है। आर्यभट्ट कॉलेज, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध है, ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत, विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिनमें मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य और अन्य विषय शामिल हैं। यह न केवल एक स्थिर नौकरी पाने का अवसर है, बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था से जुड़ने का भी मौका है, जहां आपकी प्रतिभा और मेहनत को सही पहचान मिलेगी। यह भर्ती 7वें वेतन आयोग के तहत पे लेवल 10 में होगी, जो एक शानदार वेतनमान और करियर ग्रोथ का अवसर प्रदान करती है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। जानिए इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

विभाग और पात्रता

  • यह भर्ती विभिन्न विभागों के लिए है, जिनमें मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य आदि शामिल हैं।
  • योग्य उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी के निर्धारित शैक्षिक मानकों को पूरा करते हों।

आवेदन प्रक्रिया (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • ‘न्यू लॉगिन’ विकल्प चुनें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदन 27 दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू सहित अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाया जाएगा।
  • आवेदन करने से पहले कैंडिडेट अपने सभी डॉक्यूमेंट और पात्रता सुनिश्चित कर लें।

ये भी पढ़ें

इसरो में साइंटिस्ट की सैलरी कितनी? चेयरमैन की 2.5 लाख रुपये महीने

चेस के लिए गुकेश ने स्कूल छोड़ा, पिता ने छोड़ी जॉब, मां ने उठाया खर्च

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे