चेस के लिए गुकेश ने स्कूल छोड़ा, पिता ने छोड़ी जॉब, मां ने उठाया खर्च
Hindi

चेस के लिए गुकेश ने स्कूल छोड़ा, पिता ने छोड़ी जॉब, मां ने उठाया खर्च

चेस वर्ल्ड चैंपियन गुकेश की सपने से हकीकत तक की जर्नी
Hindi

चेस वर्ल्ड चैंपियन गुकेश की सपने से हकीकत तक की जर्नी

7 साल की उम्र में जब Gukesh Dommaraju ने चेस विश्व चैंपियन बनने का सपना देखा, तब उनके माता-पिता ये कभी नहीं सोचा था कि वह सिर्फ 18 साल की उम्र में यह सपना साकार कर लेंगे। 

Image credits: Getty
भारत के गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर रचा इतिहास
Hindi

भारत के गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर रचा इतिहास

गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया और विश्व चैंपियन बन गये हैं। इतनी कम उम्र में चेस की दुनिया में इतिहास रचने वाले डी गुकेश की लाइफ, एजुकेशन की रोचक बातें जानें।

Image credits: Getty
गुकेश के चेस टूर्नामेंट्स के लिए पिता ने छोड़ दी ENT सर्जन की नौकरी
Hindi

गुकेश के चेस टूर्नामेंट्स के लिए पिता ने छोड़ दी ENT सर्जन की नौकरी

गुकेश के पिता राजिनीकांत ने अपनी प्रतिष्ठित ENT सर्जन की नौकरी छोड़ दी, ताकि वह अपने बेटे के साथ दुनिया भर में चेस टूर्नामेंट्स में भाग ले सकें।

Image credits: Getty
Hindi

गुकेश की मां पद्मा कुमारी ने परिवार का खर्च चलाने की जिम्मेदारी उठाई

वहीं, उनकी मां पद्मा कुमारी ने परिवार का खर्च चलाने के लिए अपने करियर को प्राथमिकता दी और घर की कमाई का जिम्मा लिया।

Image credits: fb
Hindi

आसान नहीं रही गुकेश की जर्नी, झेलनी पड़ी पैसे की कमी

गुकेश की यात्रा आसान नहीं थी। 2017-18 के दौरान पैसे की कमी हो गई। तब माता-पिता के दोस्त उन्हें चेस टूर्नामेंट्स के लिए फंडिंग करते।गुकेश ने भी हार नहीं मानी लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे।

Image credits: Our own
Hindi

गुकेश के चेस करियर की शुरुआत

गुकेश ने 2013 में चेस सीखना शुरू किया। 2017 में इंटरनेशनल मास्टर का खिताब जीता। कई एज ग्रुप चैंपियनशिप भी जीते। फिर 2018 में अंडर-12 विश्व युवा चेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

Image credits: Our own
Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं डी गुकेश

गुकेश के चेस के प्रति जुनून को देखते हुए, उनके माता-पिता ने उन्हें कक्षा IV के बाद स्कूल छोड़ने का निर्णय लिया, ताकि वह अपने चेस करियर पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकें।

Image credits: Our own
Hindi

गुकेश की चेस वर्ल्ड चैंपियन बनने से पहले की कठिनाईयां

गुकेश ने कई बार बिना स्पॉन्सर के टूर्नामेंट्स में भाग लिया। फीस-खर्चे पुरस्कार राशि और क्राउड-फंडिंग से जुटाए। इसके बावजूद सफलता हासिल की 2019 में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने।

Image credits: Our own
Hindi

Vishwanathan Anand के एकेडमी में मिली ट्रेनिंग

गुकेश के लिए महत्वपूर्ण मोड़ था जब भारत के महानतम चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने उन्हें गाइड किया। 2020 में COVID के दौरान, आनंद के एकेडमी में ट्रेनिंग ने गुकेश को नई दिशा दी।

Image credits: Getty
Hindi

गुकेश ने पूरा किया चेस वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना

आखिरकार गुकेश ने 2024 में डिंग लिरेन को हराकर चेस का विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा किया। यह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और माता-पिता के त्याग का परिणाम था, जिन्होंने उनका साथ दिया।

Image credits: Getty

आपका दिमाग रहता है सुपरचार्ज? इन 7 IQ सवालों से चेक करें अपना टैलेंट

अरविंद केजरीवाल का बचपन में था यह दिलचस्प नाम, डॉक्टर बहन ने खोला राज

कितनी पैनी है आपकी सोच? इन 7 IQ सवालों का जवाब देकर दिखाएं अपनी चालाकी

कभी पढ़ाई के लिए किया संघर्ष, जगदीप धनखड़ वकील से उपराष्ट्रपति भवन तक