आपका दिमाग रहता है सुपरचार्ज? इन 7 IQ सवालों से चेक करें अपना टैलेंट
Education Dec 13 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 7 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी कंपीटिटिव एग्जाम्स रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में है।
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation): 1
अगर राम का पिता, श्याम का भाई है और श्याम का बेटा, सोहन का चाचा है, तो राम और सोहन के बीच क्या रिश्ता है?
(A) पिता-पुत्र
(B) चाचा-भतीजा
(C) भाई
(D) कोई संबंध नहीं
Image credits: Getty
Hindi
दिशा ज्ञान (Direction Test)सवाल: 2
रमेश 5 किमी उत्तर जाता है, फिर 3 किमी पूर्व और फिर 2 किमी दक्षिण। वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(A) 6 किमी
(B) 5 किमी
(C) 4 किमी
(D) 3 किमी
Image credits: Getty
Hindi
तार्किक सोच (Logical Thinking): 3
एक घड़ी में 2 से 3 बजे के बीच सुईयां कितनी बार एक सीध में होंगी?
(A) 1 बार
(B) 2 बार
(C) 3 बार
(D) 0 बार
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Logical Puzzles): 4
मैं एक संख्या हूं। मुझे 5 से गुणा करो और फिर 10 घटा दो। परिणाम 35 है। मैं कौन हूं?
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 6
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल (Math Puzzle): 5
किसी संख्या का 40% और 60% का योग 100 है। संख्या क्या है?
(A) 120
(B) 150
(C) 200
(D) 250
Image credits: Getty
Hindi
श्रृंखला आधारित सवाल (Series Question): 6
2, 6, 12, 20, 30, ? अगली संख्या बताइए।
(A) 42
(B) 46
(C) 56
(D) 62
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग सवाल (Reasoning Questions): 7
राम, श्याम, मोहन, सोहन एक पंक्ति में खड़े हैं। राम श्याम के बाएं है, मोहन सोहन के दाएं है, श्याम मोहन के बाएं है। पंक्ति में सबसे बाएं कौन खड़ा है?