Hindi

आपका दिमाग रहता है सुपरचार्ज? इन 7 IQ सवालों से चेक करें अपना टैलेंट

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी कंपीटिटिव एग्जाम्स रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation): 1

अगर राम का पिता, श्याम का भाई है और श्याम का बेटा, सोहन का चाचा है, तो राम और सोहन के बीच क्या रिश्ता है?

(A) पिता-पुत्र

(B) चाचा-भतीजा

(C) भाई

(D) कोई संबंध नहीं

Image credits: Getty
Hindi

दिशा ज्ञान (Direction Test)सवाल: 2

रमेश 5 किमी उत्तर जाता है, फिर 3 किमी पूर्व और फिर 2 किमी दक्षिण। वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?

(A) 6 किमी

(B) 5 किमी

(C) 4 किमी

(D) 3 किमी

Image credits: Getty
Hindi

तार्किक सोच (Logical Thinking): 3

एक घड़ी में 2 से 3 बजे के बीच सुईयां कितनी बार एक सीध में होंगी?

(A) 1 बार

(B) 2 बार

(C) 3 बार

(D) 0 बार

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzles): 4

मैं एक संख्या हूं। मुझे 5 से गुणा करो और फिर 10 घटा दो। परिणाम 35 है। मैं कौन हूं?

(A) 7

(B) 9

(C) 8

(D) 6

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle): 5

किसी संख्या का 40% और 60% का योग 100 है। संख्या क्या है?

(A) 120

(B) 150

(C) 200

(D) 250

Image credits: Getty
Hindi

श्रृंखला आधारित सवाल (Series Question): 6

2, 6, 12, 20, 30, ? अगली संख्या बताइए।

(A) 42

(B) 46

(C) 56

(D) 62

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल (Reasoning Questions): 7

राम, श्याम, मोहन, सोहन एक पंक्ति में खड़े हैं। राम श्याम के बाएं है, मोहन सोहन के दाएं है, श्याम मोहन के बाएं है। पंक्ति में सबसे बाएं कौन खड़ा है?

(A) राम

(B) मोहन

(C) सोहन

(D) श्याम

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) चाचा-भतीजा

2 उत्तर: (B) 5 किमी

3 उत्तर: (B) 2 बार

4 उत्तर: (A) 7

5 उत्तर: (C) 200

6 उत्तर: (A) 42

7 उत्तर: (A) राम

Image credits: Getty

अरविंद केजरीवाल का बचपन में था यह दिलचस्प नाम, डॉक्टर बहन ने खोला राज

कितनी पैनी है आपकी सोच? इन 7 IQ सवालों का जवाब देकर दिखाएं अपनी चालाकी

कभी पढ़ाई के लिए किया संघर्ष, जगदीप धनखड़ वकील से उपराष्ट्रपति भवन तक

BPSC 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम डे गाइडलाइन, नियम तोड़ा तो 5 साल का बैन