Hindi

कितनी पैनी है आपकी सोच? इन 7 IQ सवालों का जवाब देकर दिखाएं अपनी चालाकी

Hindi

IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। इसके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की अपनी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बचपन का खेल, सवाल - 1

एक आदमी के पास 3 बिल्लियां हैं, हर बिल्ली के पास 3 बच्चे हैं। हर बच्चे की 3 बिल्लियां और हैं। तो, कुल कितनी बिल्लियां हैं?

A) 10

B) 18

C) 27

D) 30

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी का जादू, सवाल - 2

घड़ी में 3:15 बजे तो घंटे और मिनट की सुइयां कितनी डिग्री पर होंगी?

A) 90°

B) 75°

C) 85°

D) 95°

Image credits: Getty
Hindi

एक पहेली सवाल - 3

पानी में डूबा हुआ आदमी और कागज का टुकड़ा समान हैं, लेकिन वे एक-दूसरे से कितने अलग हैं?

A) बिल्कुल नहीं

B) दोनो अलग हैं

C) कागज आदमी से हल्का है

D) पानी आदमी से हल्का है

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी झटका, सवाल - 4

एक आदमी 100 रुपये में से 60 रुपये खर्च करता है और फिर 20 रुपये की और खरीदारी करता है। उसके पास अब कितने रुपये हैं?

A) 40 रुपये

B) 20 रुपये

C) 10 रुपये

D) 30 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

पैटर्न पहचानना, सवाल - 5

1, 4, 9, 16, 25, ? क्या अगला नंबर होगा?

A) 36

B) 30

C) 40

D) 45

Image credits: Getty
Hindi

सही दिशा में जाना, सवाल- 6

आप एक गाड़ी में सवार हैं, जो उत्तर दिशा में जा रही। आप बाएं मुड़ते हैं, फिर दाएं मुड़ते हैं और फिर दाएं मुड़ते हैं। अब आप किस दिशा में जा रहे हैं?

A) उत्तर

B) दक्षिण

C) पश्चिम

D) पूर्व

Image credits: Getty
Hindi

उलझन में डालने वाला सवाल - 7

मेरे पास एक बोतल है जिसमें 8 लीटर पानी है। मैं उसमें 2 लीटर और डालता हूं। फिर 3 लीटर पानी बाहर निकालता हूं। अब मेरे पास कितने लीटर पानी है?

A) 7 लीटर

B) 8 लीटर

C) 9 लीटर

D) 10 लीटर

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: C) 27

2 उत्तर: B) 75°

3 उत्तर: A) बिल्कुल नहीं

4 उत्तर: D) 30 रुपये

5 उत्तर: A) 36

6 उत्तर: C) पश्चिम

7 उत्तर: B) 8 लीटर

Image credits: Getty

कभी पढ़ाई के लिए किया संघर्ष, जगदीप धनखड़ वकील से उपराष्ट्रपति भवन तक

BPSC 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम डे गाइडलाइन, नियम तोड़ा तो 5 साल का बैन

2024 में गूगल पर छाए रहे ये 10 भारतीय, कारण और फैक्ट्स कर देंगे हैरान

आपके पास है स्मार्टनेस? इन 7 IQ सवालों का जवाब देकर दिखाएं अपना टैलेंट