Hindi

आपके पास है स्मार्टनेस? इन 7 IQ सवालों का जवाब देकर दिखाएं अपना टैलेंट

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहली, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन, जीके क्वेश्चन सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शब्दों का श्रेणी (Odd One Out): 1

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बाकी सब से अलग है?

a) कोलाहल

b) शांति

c) सन्नाटा

d) नींद

Image credits: Getty
Hindi

ध्यान से पढ़ने का सवाल (Attention to Detail): 2

"जब मैं स्कूल जा रहा था, मैंने देखा कि एक आदमी मेरे घर के पास खड़ा था। वह आदमी कौन था?"

a) आदमी

b) स्कूल

c) घर

d) कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

तर्क संबंधी प्रश्न (Logical Relationship): 3

अगर 4 x 6 = 8 और 3 x 5 = 9, तो 2 x 3 का क्या होगा?

a) 6

b) 4

c) 2

d) 5

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय तर्क (Mathematical Reasoning): 4

अगर 20% संख्या का 50% 60 है, तो पूरी संख्या क्या होगी?

a) 600

b) 300

c) 200

d) 150

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग क्वेश्चन (Reasoning Question): 5

आदमी घर से 3 km उत्तर जाता है, फिर 4 km पश्चिम और फिर 3 km दक्षिण। वह अब कहां होगा?

a) घर के 3 km उत्तर में

b) घर के 4 km पश्चिम में

c) घर के बिलकुल पास

d) घर के 3 km दक्षिण में

Image credits: Getty
Hindi

ऑप्शन वाले सवाल (Multiple Choice Question): 6

कौन सा साल leap year (द्विशत वर्ष) नहीं है?

a) 2000

b) 1900

c) 2012

d) 2020

Image credits: Getty
Hindi

सामान्य ज्ञान (General Knowledge): 7

भारत का पहला उपग्रह क्या था?

a) चंद्रयान 1

b) आकाश

c) आर्यभट्ट

d) मंगलयान

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: a) कोलाहल

2 उत्तर: a) आदमी

3 उत्तर: b) 4

4 उत्तर: c) 200

5 उत्तर: b) घर के 4 km पश्चिम में

6 उत्तर: b) 1900

7 उत्तर: c) आर्यभट्ट

Image credits: Getty

CBSE Board Exam 2025: टेंशन छोड़ें, 10 स्मार्ट तरीके से करें तैयारी

इंटेलिजेंट माइंड के लिए 8 मजेदार IQ सवाल, सॉल्व कर दिखाएं अपना टैलेंट

कितने पढ़े-लिखे हैं खान सर? कभी आर्मी अफसर बनना था सपना

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज