Hindi

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज

Hindi

अरविंद केजरीवाल का टैलेंटेड बेटा पुलकित केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल और सुनिता केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल बचपन से ही टैलेंटेड हैं। वह अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं और अक्सर विभिन्न फैमिली एक्टिविटी में साथ नजर आते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्कूल से कॉलेज तक हमेशा अव्वल रहे हैं पुलकित केजरीवाल

पुलकित केजरीवाल अपने पैरेंट्स और बहन हर्षिता केजरीवाल की तरह ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार हैं। एजुकेशन में वह स्कूल से कॉलेज तक हमेशा अव्वल रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल का IIT JEE रैंक

पुलकित के पिता अरविंद केजरीवाल भी आईआईटीयन रहे हैं। उन्होंने 1985 में IIT JEE में देश भर में 563 रैंक हासिल की थी। इंजीनियर की जॉब करते हुए उनकी दिलचस्पी सिविल सर्विसेज की ओर हुई।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल ने UPSC में भी दिखाया कमाल

अरविंद केजरीवाल भारत के सबसे पढ़े-लिखे नेताओं में से एक हैं। उन्होंने देश की 2 सबसे कठिन परीक्षाओं IIT-JEE और UPSC में सफलता हासिल की। राजनीति में आने से पहले IRS अधिकारी थे। 

Image credits: social media
Hindi

आम आदमी पार्टी का गठन और दिल्ली के सीएम पद तक पहुंचे

अरविंद केजरीवाल की शुरू से समाज सेवा में दिलचस्पी थी, यहि वजह रही कि उन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए राजनीति की ओर रूख किया। आप पार्टी बनाई और दिल्ली के सीएम पद तक पहुंचे।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल का 10वीं, 12वीं बोर्ड मार्क्स

पुलकित केजरीवाल ने स्कुली पढ़ाई डीपीएस नोएडा से पूरी की। 10वीं में उन्हें 10 CGPA मिले। 2019 में पुलकित ने CBSE 12वीं बोर्ड में 96.4% मार्क्स हासिल किए।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT कॉलेज

12वीं के बाद उन्होंने JEE मेन में कमाल दिखाया और फिर JEE एडवांस्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए IIT दिल्ली में सीट सुरक्षित की। सोर्स अनुसार उनकी IIT JEE रैंक 20,000 के आसपास थी।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल ने कौन से इंजीनियिरिंग ब्रांच से की पढ़ाई

IIT दिल्ली में उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी ब्रांच में बीटेक में एडमिशन लिया। उनकी इच्छा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में खुद को स्थापित करने की रही और उसी अनुसार अपनी पढ़ाई पर फोकस भी किया।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल का करियर, जॉब

IIT दिल्ली से बीटेक की डिग्री लेने के बाद पुलकित केजरीवाल ने एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी, फिनमैकेनिक्स में करियर की शुरुआत की। वह फाइनेंस और बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल की स्टार्टअप में दिलचस्पी

बिजनेस में रुचि के कारण ही उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही जिम इक्विपमेंट के बिजनेस में भी हाथ आजमाया। उनका सपना राजनीति से अलग बिजनेस और स्टार्टअप में करियर बनाने का है।

Image credits: Getty
Hindi

सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं पुलकित केजरीवाल

पुलकित केजरीवाल का ध्यान फिलहाल अपने करियर पर है। सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं। बहन से अलग आप पार्टी के कैंपेन से दूर रहते हैं लेकिन फैमिली के साथ अक्सर नजर आते हैं।

Image credits: social media

IQ Test: यहां हैं 7 ट्रिकी सवाल, जवाब देकर साबित करें आप हैं होशियार

फिजिक्स के लिए IIT छोड़ा, JEE टॉपर जिसने MIT से भरी रिसर्च की नई उड़ान

नीता अंबानी की फेवरेट साड़ी स्टाइलिस्ट डॉली जैन कौन हैं, कितनी है फीस?

आप पार कर पाएंगे ये IQ चैलेंज? 7 ट्रिकी सवाल हल कर दिखाएं स्मार्टनेस