आप पार कर पाएंगे ये IQ चैलेंज? 7 ट्रिकी सवाल हल कर दिखाएं स्मार्टनेस
Education Dec 07 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
6 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां है 6 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, जीके और ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
जनरल नॉलेज (GK): 1 (देश और राजधानी)
कजाकिस्तान की राजधानी क्या है?
(A) अस्ताना
(B) अल्माटी
(C) ताशकंद
(D) बिश्केक
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग: 2 (घड़ी का सवाल)
घड़ी में 3:15 बजे पर घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कोण कितना होगा?
(A) 0 डिग्री
(B) 7.5 डिग्री
(C) 22.5 डिग्री
(D) 90 डिग्री
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी सवाल: 3 (सच्चा झूठा)
जुड़वां भाई हैं। एक सच बोलता है और दूसरा झूठ। अगर आप झूठे से पूछें, सच बोलने वाला भाई कहां है? तो क्या जवाब देगा?
(A) सही लोकेशन
(B) गलत लोकेशन
(C) कुछ नहीं बोलेगा
(D) सवाल पलट देगा
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन सवाल: 4
एक आदमी ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यह मेरी मां के बेटे की पत्नी है।’ महिला उस आदमी से क्या संबंध रखती है?
(A) पत्नी
(B) बहन
(C) भाभी
(D) मां
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग सवाल: 5 (गायब नंबर)
2, 6, 12, 20, 30, ? खाली स्थान में कौन-सा नंबर आएगा?