Hindi

रिया डाबी ने 4 साल में पाई वो सफलता, जिसके लिए टीना डाबी को लगे 10 साल

Hindi

IAS Tina Dabi और IAS Ria Dabi की शानदार सफलता

IAS Tina Dabi और IAS Ria Dabi भारतीय सिविल सेवा में एक प्रसिद्ध बहनें हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल की है।

Image credits: Our own
Hindi

Tina Dabi की सफलता

Tina Dabi ने 2015 UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुईं और अपनी कड़ी मेहनत से एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

Image credits: Our own
Hindi

रिया डाबी का UPSC सफर

रिया डाबीi, टीना डाबी की छोटी बहन, ने 2020 में UPSC की परीक्षा पास की और AIR 15 हासिल किया। वह भी अपनी बहन के पदचिह्नों पर चलीं लेकिन उनका सफर थोड़ा अलग रहा।

Image credits: Our own
Hindi

Ria का जल्दी प्रमोशन

जहां Tina Dabi को अपने प्रमोशन के लिए लगभग 9-10 साल इंतजार करना पड़ा, वहीं Ria Dabi ने मात्र 4 साल में प्रमोशन पा लिया। यह दोनों बहनों की सिविल सर्विसेज जर्नी में बड़ा अंतर है।

Image credits: Our own
Hindi

Tina Dabi का काम और जिम्मेदारियां

Tina Dabi वर्तमान में राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं।उन्होंने हाल ही में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के झोपड़े हटाने का आदेश दिया था। इससे जुड़े विवाद भी मीडिया में आए थे।

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी का Navo Barmer अभियान

Tina Dabi ने बाड़मेर जिले में "Navo Barmer" अभियान शुरू किया, उद्देश्य जिले में स्वच्छता और hygiene को बढ़ावा देना है। इसके तहत पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

Ria Dabi का करियर

Ria Dabi ने 2021 में IAS जॉइन किया था। अब वह उदयपुर के गिरवा में SDM के रूप में कार्यरत हैं। रिया ने अपना करियर अलवर में Assistant Collector के रूप में शुरू किया था।

Image credits: Our own
Hindi

Ria की शादी और पर्सनल लाइफ

2023 में Ria Dabi ने IPS अधिकारी Manish Kumar से शादी की। मनिष कुमार वर्तमान में राजस्थान के मावली में ASP के पद पर कार्यरत हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं IAS बहनें

टीना डाबी और रिया डाबी दोनों बहनें अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से सफलता की मिसाल पेश कर रही हैं और भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं।

Image credits: Our own

चाणक्य नीति: इन 7 आदतों से आज ही बना लें दूरी, तभी मिलेगी सफलता

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजीत पवार, कौन सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?

आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? इन 7 ट्रिकी IQ सवालों से टेस्ट करें

देवेंद्र फडणवीस की टैलेंटेड बेटी दिविजा क्या करती है, कहां से की पढ़ाई