Hindi

आप हैं IQ के मास्टर? इन 7 सवालों को सॉल्व कर चेक करें अपनी स्मार्टनेस

Hindi

6 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां है मजेदार ट्रिकी सवाल। अगर आप UPSC, SSC, या बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इन सवालों को हल करके आप अपनी तैयारी को और मजेदार बना सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल सवाल: 1

अगर "आपका जन्म एक तारीख को हुआ है", तो यह एक __________ वाक्य है।

A) सरल

B) मिश्रित

C) वचनात्मक

D) तथ्यात्मक

Image credits: Getty
Hindi

जीडी/जीके सवाल: 2

भारतीय संसद का लोकसभा का अध्यक्ष कौन होता है?

A) प्रधानमंत्री

B) राष्ट्रपति

C) उपराष्ट्रपति

D) लोकसभा अध्यक्ष

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल: 3

X का भाई Y है, और Y का पिता Z है। Z की बहन W है। W की बेटी U है। U का X से क्या संबंध है?

A) भतीजी

B) भांजी

C) बहन

D) मां

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल सवाल: 4

केक पर 9 मोमबत्तियां हैं। इनमें से 4 मोमबत्तियां जलती हैं और 5 बुझी हुई हैं। जब 2 बुझी मोमबत्तियां जलती हैं, तो केक पर कुल कितनी जलती मोमबत्तियां होंगी?

A) 4

B) 5

C) 6

D) 7

Image credits: Getty
Hindi

समानार्थक शब्द सवाल: 5

“दृढ़” का समानार्थी शब्द क्या होगा?

A) मजबूत

B) कमजोर

C) हल्का

D) पतला

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग सवाल: 6

यदि सभी पक्षी उड़ सकते हैं और कुछ पक्षी नीले होते हैं, तो क्या यह सही है कि कुछ नीले पक्षी उड़ सकते हैं?

A) हां

B) नहीं

C) शायद

D) उपरोक्त सभी

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: D) तथ्यात्मक

2 उत्तर: D) लोकसभा अध्यक्ष

3 उत्तर: A) भतीजी

4 उत्तर: C) 6

5 उत्तर: A) मजबूत

6 उत्तर: A) हां

Image credits: Getty

रिया डाबी ने 4 साल में पाई वो सफलता, जिसके लिए टीना डाबी को लगे 10 साल

चाणक्य नीति: इन 7 आदतों से आज ही बना लें दूरी, तभी मिलेगी सफलता

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजीत पवार, कौन सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?

आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? इन 7 ट्रिकी IQ सवालों से टेस्ट करें